Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई मिनट की सांस की कीमत 550 रुपये, देश में बोतलबंद ताजी हवा का हो रहा है ऑनलाइन कारोबार

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 08:41 AM (IST)

    बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब कई कंपनियों ने फ्रेश एयर (ताजी हवा) बेचने का कारोबार शुरू किया है। आइए जानते हैं कहां से आ रही है ये ताजी हवा और किस कीमत में इसे बेचा जा रहा है।

    ढाई मिनट की सांस की कीमत 550 रुपये, देश में बोतलबंद ताजी हवा का हो रहा है ऑनलाइन कारोबार

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश में प्रदूषण काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है और देश की राजधानी दिल्ली में इसका साफ असर दिखाई देता है। प्रदूषण के बीच हर कोई चाहता है कि उसे ताजी हवा मिल जाए, लेकिन सभी के पास इतना समय नहीं होता है कि वो उसके लिए हिमालय या ताजी हवा वाले क्षेत्रों में जा पाएं तो इसको देखते हुए कंपनियां ऑनलाइन ताजी हवा बोतल में बंद करके बेच रही हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब कई कंपनियों ने फ्रेश एयर (ताजी हवा) बेचने का कारोबार शुरू किया है। आइए जानते हैं कहां से आ रही है ये ताजी हवा और किस कीमत में इसे बेचा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन पर कितना लगेगा ब्याज, इन बातों से होगा तय

    हिमालय की ताजी हवा और कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की फ्रेश एयर बोतल में बंद करके बेची जा रही है। जी हां अब आपको इसके लिए इन जगहों पर जाने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे आप सिर्फ एक क्लिक में ताजी हवा पा सकते हैं।

    प्योर हिमालयन एयर (Pure Himalayan Air ) नाम की कंपनी हिमालय की हवा बोतल में बंद करके बेच रही है। 10 लीटर हवा की बोतल, जिससे 160 बार सांस ले सकते हैं यानि 160 सेकंड तक सांसें ली जा सकती है। इस बोतल के साथ एक मास्क लगा होगा, जिसकी मदद से सांस ली जा सकती है। ऑनलाइन साइट के अनुसार, इस 10 लीटर की बोतल की कीमत लगभग 550 रुपये है।

    ये भी पढ़ें: यहां FD पर मिल रहा है 9% का ब्याज और साथ में 1 लाख का फ्री दुर्घटना बीमा

    ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ऑजेयर (Auzair)ऑस्ट्रेलिया की ताजी हवा का कारोबार भारत में कर रही है। 15 लीटर ताजी हवा की बोतल की कीमत लगभग 2352 रुपये है, वहीं 7.5 लीटर ताजी हवा की बोतल की कीमत 1764 रुपये है।

    कनाडा की वाइटैलिटी एयर (Vitality Air) कई प्रकार की ताजी हवा बोतल में बंद करके बेच रही है। 8 लीटर ताजी हवा की बोतल की कीमत 28.99 डॉलर यानि की लगभग 2006 रुपये है। अगर आप भी प्रदूषण से परेशान हो गए हैं और ताजी हवा का आनंद लेना चाहते हैं तो ये कंपनियां घर बैठे इस सुविधा को मुहैया करवा रही हैं।