Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Ration Card Scheme: 1.59 करोड़ लोग ले रहे थे मुफ्त अनाज, KYC हुई तो बाहर हो गए 31.39 लाख; कहां हो रहा था फर्जीवाड़ा?

    Punjab Smart Ration Card Scheme पंजाब सरकार ने स्मार्ट राशन कार्ड योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कराया जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी अपात्र पाए गए थे। 31 मई तक केवल 33 लाख सदस्य E-KYC के लिए आए थे लेकिन अब 1.61 लाख सदस्यों ने इसे करा लिया है। फिर भी 31.39 लाख सदस्यों ने सत्यापन नहीं कराया है। अभी तक 1.59 करोड़ लोग इसका लाभ ले रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:28 PM (IST)
    Hero Image
    इन लोगों को एक जुलाई से राशन नहीं दिया जा रहा है।

    नई दिल्ली| Punjab Smart Ration Card Scheme : पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के अंतर्गत एक जुलाई से 31.39 लाख लोगों को मुफ्त अनाज नहीं मिल रहा है, क्योंकि उन्होंने आनलाइन केवाईसी नहीं कराई है। इस योजना के तहत राज्य में करीब 45 लाख परिवारों के कुल 1.59 करोड़ लोग मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे थे। ईकेवाईसी कराने पर केवल 1.27 करोड़ लोग ही पात्र पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या मुफ्त राशन का लाभ वे लोग भी ले रहे थे जो वास्तव में इसके हकदार नहीं थे। केंद्र सरकार ने बार-बार लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराने का अवसर दिया था। पहले राशन कार्ड धारकों को सत्यापन के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया था, जिसे राज्य सरकार के अनुरोध पर 30 जून तक बढ़ा दिया गया। अब केंद्र ने निर्णय लिया है कि केवल उन्हीं सदस्यों को राशन मिलेगा, जिन्होंने ईकेवाईसी कराई है।

    30 जून तक कराना था ई-केवाईसी

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के लिए 30 जून तक ईकेवाईसी प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य किया था। राशन कार्ड के बायोमीट्रिक के अलावा राशन कार्ड को आधार से जोड़ना भी आवश्यक है। इसका मुख्य उद्देश्य अपात्र सदस्यों को छांटना है।

    31.39 लाख लोगों ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

    हाल ही में राज्य सरकार ने लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन भी कराया था, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी अपात्र पाए गए थे। बीते 31 मई तक केवल 33 लाख सदस्य ईकेवाईसी के लिए आए थे, लेकिन अब 1.61 लाख सदस्यों ने इसे करा लिया है। फिर भी 31.39 लाख सदस्यों ने सत्यापन नहीं कराया है। इस निर्णय का सबसे अधिक प्रभाव माझा और दोआबा क्षेत्र के जिलों पर पड़ेगा।

    कहां कितने लोगों को नहीं मिल रहा राशन?

    अमृतसर के 3.68 लाख, लुधियाना के 3.31 लाख, गुरदासपुर के 2.62 लाख, जालंधर के 2.60 लाख, तरनतारन के 1.87 लाख, होशियारपुर के 1.80 लाख और पटियाला के 1.60 लाख सदस्यों को एक जुलाई के बाद मुफ्त राशन नहीं मिल रहा। फील्ड स्टाफ के अनुसार, ईकेवाईसी नहीं कराने वालों में कई सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है और कई ऐसे परिवार भी हैं जिनके सदस्य विदेश गए हैं, लेकिन उनका राशन भी लिया जा रहा था। 

    20% सदस्य सत्यापन के लिए नहीं आए

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई बार अवसर देने के बावजूद लगभग 20 प्रतिशत सदस्य सत्यापन के लिए नहीं आए। जिन सदस्यों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है, उन्हें जुलाई-सितंबर तिमाही का राशन नहीं मिलेगा। यदि वे दोबारा ईकेवाईसी कराते हैं, तो सितंबर के बाद की तिमाही में राशन बहाल हो सकता है।