Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab & Sind Bank सरकार को 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी के बदले जारी करेगा शेयर

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2021 07:53 PM (IST)

    पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5.07 फीसद या 0.89 रुपये की गिरावट के साथ 16.65 पर बंद हुआ। बैंक का शेयर मंगलवार को 16.78 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17.27 रुपये तक और न्यूनतम 16.38 रुपये तक गया।

    Hero Image
    पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)

    नई दिल्ली, पीटीआइ। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) अगले महीने सरकार को बैंक में 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के बदले में तरजीही शेयर जारी करने जा रहा है। बैंक ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। सूचना में कहा गया है कि बैंक के शेयरधारकों की एक विशेष बैठक 25 मार्च 2021 को आयोजित होगी। शेयरधारकों की इस बैठक में सरकार को 5,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की तरजीही आधार पर आवंटन को लेकर विचार किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ने कहा है कि यह बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग जैसे वर्चुअल माध्यमों के जरिये होगी। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डालने के लिये सितंबर में संसद से अनुपूरक अनुदान मांगों के तहत 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी के लिये मंजूरी प्राप्त की थी। इसमें से 5,500 करोड़ रुपये की पूंजी पंजाब एण्ड सिंध बैंक में डाली जानी है। शेष राशि को मौजूदा तिमाही के दौरान भिन्न-भिन्न बैंकों में निवेश किया जायेगा।

    पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर (Punjab & Sind Bank Share Price) मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5.07 फीसद या 0.89 रुपये की गिरावट के साथ 16.65 पर बंद हुआ। बैंक का शेयर मंगलवार को 16.78 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17.27 रुपये तक और न्यूनतम 16.38 रुपये तक गया।

    बैंक के शेयर का एक साल का उच्च स्तर 23.79 रुपये है। वहीं, एक साल का निम्न स्तर 9.20 रुपये है। पंजाब एंड सिंध बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,167.25 करोड़ रुपये है। वहीं शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।