Punjab & Sind Bank ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, 7.50% तक का मिलेगा इंटरेस्ट
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Sindh Bank) ने अपने एफडी ब्याज दर में बदलाव किया है। ये बदलाव15 मार्च 2025 को किया गया है। देश की केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा जारी किए गए रेपो रेट के बाद लगातार सभी बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर रही है। चलिए पंजाब एंड सिंध बैंक की नई दरें के बारे में जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की दिग्गज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक ने एफडी ब्याज दर रिवाइज कर दिया है। बैंक ने 15 मार्च 2025 को अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ब्याज दरों में बदलाव किया है। आरबीआई द्वारा जारी किए गए रेपो रेट के बाद अब लगातार सभी बैंक ब्याज दर में बदलाव कर रहे हैं।
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर करता है। बैंक की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.50 फीसदी है। वहीं कई एफडी पर बैंक 4 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर करता है।
बैंक 555 दिनों की नॉन कॉलेबल एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
क्या है नई ब्याज दरें?
पंजाब एंड सिंध बैंक ने हाल ही अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दर में बदलाव किया है। अब बैंक 7 से 30 दिन वाले एफडी में 4 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं 31-45 दिनों वाली एफडी में 4.25 फीसदी, 46 से 120 दिन वाले एफडी में 4.50 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा है।
इसके अलावा 121-150 दिन वाले एफडी पर 4.75 फीसदी और 151-179 दिन वाले एफडी में 6 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा है। इसके साथ ही 180 से 269 वाले एफडी में 5.25 फीसदी और 270 से 332 वाले एफडी में 5.50 फीसदी का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
वहीं एक साल की एफडी में 6.30 फीसदी, 444 दिन की एफडी पर 7.30 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है।
इसके अलावा स्पेशल एफडी के तहत 555 दिन वाली नॉन कॉलेबल वाली एफडी में 7.50 फीसदी और 777 दिन वाली एफडी में 7.25 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
इसके साथ ही 555 दिन कॉलेबल में 7.45 फीसदी, 556 दिन पर 6 फीसदी, 22 महीने में 6 फीसदी और 776 लगभग 2 साल में 6.30 ब्याज दर मिल रहा है।
कब शुरू हुआ पंजाब एंड सिंध बैंक ?
पंजाब एंड सिंध बैंक की शुरुआत 24 जून 1908 को हुई थी. इस बैंक की पहली शाखा 1908 में अमृतसर में खोली गई थी. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बैंक का गठन पहले तदनुरूप नए बैंक के रूप में किया गया था। वहीं इस बैंक के वर्तमान में एक ही शेयर होल्डर है, जो देश के राष्ट्रपति, सरकार को वित्त मंत्रालय के माध्यम से काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।