PSU Bank Stocks: सरकारी बैंकों के शेयरों से छप्पर फाड़कर बरस रहा पैसा, एक साल में दोगुनी हुई कमाई
पिछले चार-पांच वर्षों में निजी बैंकों द्वारा हथिया ली गई बाजार हिस्सेदारी को पुनः प्राप्त करने के प्रयास में सरकारी बैंकों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। बेहतर पूंजी मेट्रिक्स के साथ पब्लिक सेक्टर बैंकों का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान बढ़ता जा रहा है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज देश होली के रंगों में सराबोर है। शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद शेयर बाजार संभलता हुआ नजर आ रहा है। अगर पिछली होली से इस होली तक की एक साल की अवधि की तुलना करें तो एक सेक्टर ऐसा है, जिसमें ताबड़तोड़ बढ़ोतरी नजर आ रही है। वह सेक्टर है बैंकिंग।
बैंकों के शेयरों में अच्छी बढ़ोतरी नजर आ रही है, खासकर सरकारी बैंकों के शेयर में। यह देखने लायक है कि एक साल कि अवधि के दौरान पीएसयू बैंकों ने कैसा प्रदर्शन किया है। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने पिछले साल की होली के बाद से निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है। मजबूत प्रदर्शन के परिणामस्वरूप इक्विटी बाजारों में सरकारी बैंकों के शेयर की कीमतों को समर्थन मिला है।
गुलजार हैं सरकारी बैंकों के शेयर
अदाणी समूह को दिए गए कर्ज के कारण इन दिनों पीएसबी के शेयर कुछ कमजोर हैं। ये पिछले शिखर से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कई ब्रोकरेज फर्म ने इसके बावजूद भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और कुछ अन्य बैंकों को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है।
भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के लिए बाजार का सकारात्मक दृष्टिकोण है। पीएसबी के लिए ऋण वृद्धि औसत से ऊपर है और दशक के उच्च स्तर के करीब है।
एक साल में कैसा रहा सरकारी बैंकों के शेयरों का प्रदर्शन
- यूको बैंक 137.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा।
- इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का स्थान रहा, जिसके शेयरों में 89.74 प्रतिशत की तेजी आई।
- इसी अवधि में पंजाब एंड सिंध बैंक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 88.45 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा ने 86.42 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में करीब 77.30 फीसदी की तेजी आई है।
- केनरा बैंक के शेयरों में 52.25 फीसदी की तेजी आई है।
- एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक में क्रमश: 27.59 फीसदी और 50.29 फीसदी की तेजी आई है।
(यह जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। निवेश करते समय विशेषज्ञ की राय लें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।