अजय देवगन से लेकर तापसी पन्नू तक, जानिए इन Bollywood Stars ने कहां कितने में की प्रॉपर्टी डील
Property deals by bollywood stars बॉलीवुड स्टार सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में नहीं रहते अन्य कारणों से भी वे सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल में कई स्टार्स के सुर्खियों में रहने का कारण उनकी प्रॉपर्टी डील हैं। पिछले दिनों अजय देवगन तापसी पन्नू अमृता पुरी और सिंगर राहुल वैद्य ने मुंबई में प्रॉपर्टी डील की हैं। हम बता रहे हैं इन्होंने डील कहां और कितने में की।
पिछले दिनों बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने मुंबई में प्रॉपर्टी (Bollywood celebrity property) खरीदी या बेची है। इनमें अभिनेत्री तापसी पन्नू, अमृता पुरी और सिंगर राहुल वैद्य शामिल हैं। अभिनेता अजय देवगन ने अपना एक ऑफिस किराये पर दिया है। यहां जानिए इनकी डिटेल।
तापसी पन्नू ने गोरेगांव में खरीदा अपार्टमेंट
अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu real estate) और उनकी बहन शगुन पन्नू ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाके में 4.33 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वॉयर यार्ड्स के अनुसार इंपीरियल हाइट्स रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में उन्होंने यह अपार्टमेंट लिया है। इसका कारपेट एरिया 1390 स्क्वायर फीट है। अपार्टमेंट के साथ दो कार पार्किंग की जगह है।
वर्ष 2010 में तेलुगु फिल्म से शुरुआत करने वाली तापसी पन्नू ने पिंक, मुल्क, बदला और थप्पड़ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है। उनके नाम कई तमिल फिल्में भी हैं।
अमृता पुरी ने 37 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट
अभिनेत्री अमृता पुरी (Amrita Puri) ने अपने पेरेंट्स आदित्य और अनीता पुरी के साथ मुंबई के लोअर परेल इलाके में प्रीमियम रेजिडेंशियल अपार्टमेंट खरीदा है। यह सौदा 37 करोड़ रुपये में हुआ है। पुरी परिवार ने लोढ़ा ग्रुप के द वर्ल्ड टॉवर्स में यह अपार्टमेंट लिया है। इसका बिल्ट अप एरिया 505.85 स्क्वॉयर मीटर है।
लोअर परेल इलाके में अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर जैसे अभिनेता, लेखक अमीश त्रिपाठी और क्रिकेटर जहीर खान की भी प्रॉपर्टी हैं। अमृता पुरी ने काई पो चे! और आइशा जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। उनके पिता आदित्य पुरी एचडीएफसी बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
सिंगर राहुल वैद्य ने दो अपार्टमेंट बेचे
सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और उनके पेरेंट्स कृष्णा और गीता वैद्य ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में दो रेजिडेंशियल अपार्टमेंट बेचे हैं। यह सौदा 5 करोड़ रुपये में हुआ है। दोनों अपार्टमेंट समर्थ आंगन रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में हैं। एक का बिल्ट अप एरिया 102.41 स्क्वॉयर मीटर और दूसरे का 69.05 स्क्वॉयर मीटर है।
पहले अपार्टमेंट को वैद्य परिवार ने 2008 में एक करोड़ रुपये में खरीदा था जिसे अब 3 करोड़ रुपये में बेचा है। दूसरे अपार्टमेंट को उन्होंने 2008 में 68.3 लाख रुपये में खरीदा था, जिसे अब 2 करोड़ रुपये में बेचा है। ओशिवारा इलाके में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और सारा अली खान जैसे बॉलीवुड स्टार की प्रॉपर्टी हैं।
अजय देवगन ने 5.5 लाख रुपये किराये पर दिया ऑफिस
अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn property deal) ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में 5.47 लाख रुपये मासिक पर ऑफिस किराये पर दिया है। यह ऑफिस लोटस सिग्नेचर प्रोजेक्ट में है। इसे बॉम्बे डिजाइन सेंटर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने किराये पर लिया है। इस ऑफिस का कारपेट एरिया 2545 वर्ग फीट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।