आपको Crypto में फायदा हुआ हो या नुकसान, सरकार ने तो कूट लिए पैसे; जानें क्रिप्टो से सरकार को कितनी हुई कमाई?
सरकार ने संसद के मानसून सत्र में क्रिप्टो करेंसी और वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर लगने वाले टैक्स (crypto tax news) से होने वाली कमाई को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। सरकार ने जवाब में बताया कि आखिर उसकी क्रिप्टो करेंसी/वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर लगने वाले टैक्स से कितनी कमाई हुई।

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। सरकार की ओर से प्रश्नों के जवाब दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तेलुगू देशम पार्टी के दो सांसदों ने क्रिप्टो करेंसी के टैक्स से लेकर जुड़े सवाल पूछे थे। दोनों सांसदों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब सोमवार 21 जुलाई 2025 को दिए गए। मिनिस्टर ऑफ स्टेट (फाइनेंस) पंकज चौधरी ने जवाब में बताया कि आखिर क्रिप्टोकरेंसी पर लगाए गए टैक्स (crypto tax news) से सरकार को कितनी कमाई हुई।
सरकार ने जवाब में बताया कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 115BBH के तहत, वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) के ट्रांसफर से होने वाली इनकम पर टैक्स वर्ष 2022-23 से लागू किया गया है।
सरकार ने लोकसभा में बताया क्रिप्टो से कितनी हुई कमाई?
लोकसभा में प्रश्न का जवाब देते हुए सरकार की ओर से मिनिस्टर ऑफ स्टेट (फाइनेंस) पंकज चौधरी ने बताया कि वर्ष 2022-23 से लागू हुए वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) के बाद सरकार को अलग-अलग वर्षों में जो टैक्स प्राप्त हुए वो निम्नवत हैं।
- साल 2022-23 में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) टैक्स के जरिए सरकार ने कुल 269.09 करोड़ रुपये की कमाई की।
- वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार ने VDA के जरिए कुल 437 करोड़ रुपये का टैक्स कमाया।
- वित्त वर्ष 2024-25 में वीडिए के जरिए होने वाली टैक्स कमाई का डाटा अभी तक नहीं आया है।
Crypto और VDA को लेकर सरकार से पूछे गए 5 सावल
सरकार से कुल क्रिप्टो करेंसी से जुड़े टैक्स को लेकर कुल 5 सवाल पूछे गए थे। जिनमें से पहला सवाल इस पर लगने वाले टैक्स से होने वाली कमाई का था। दूसरा सवाल कि क्या सरकार ने कोई ऐसा एस्टीमेट बनाया है जिससे यह पता चल सके कि वीडीए/क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन से आय की कम रिपोर्टिंग/गलत रिपोर्टिंग के कारण अनुमानित राजस्व हानि का पता चल सके?
दूसरे प्रश्न के जवाब में बताया कि सरकार की ओर से अभी तक ऐसा कोई एस्टिमेट नहीं बनाया गया है।
Crypto टैक्स चोरी को पकड़ने के लिए क्या कर रही है सरकार?
तीसरा सवाल था कि क्या सरकार VDA लेनदेन में टैक्स चोरी की पहचान करने के लिए एआई/एमएल/डेटा एनालिटिक्स टूल का उपयोग कर रही है, यदि हां, तो उसका ब्यौरा क्या है?
इस प्रश्न के जवाब में सरकार की ओर से बताया गया कि सरकार VDA से संबंधित लेनदेन से टैक्स चोरी का पता लगाने के लिए डेटा एनालिटिक्स टूल का उपयोग कर रही है। इस विश्लेषण में नॉन-फाइलर मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएस), प्रोजेक्ट इनसाइट और इनकम टैक्स विभाग के आंतरिक डेटाबेस का उपयोग शामिल है, ताकि वीडीए लेनदेन पर उपलब्ध जानकारी को करदाता द्वारा आयकर रिटर्न में बताए गए लेनदेन से जोड़ा जा सके।
TDS और VDA का रियल टाइम मिलान होता या नहीं?
चौथा सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार द्वारा वर्चुअल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स (VASPs) द्वारा दाखिल TDS रिटर्न के साथ VDA आईटीआर फाइलिंग के रियल टाइम मिलान के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली स्थापित की गई है?
चौथे प्रश्न के जवाब मे सरकार ने बताया कि आयकर रिटर्न में दर्ज VDA से संबंधित लेनदेन का वर्चुअल एसेट सर्विस प्रोवाइडर्स (वीएएसपी) द्वारा दर्ज की गई जानकारी के साथ रियल टाइम में मिलान नहीं किया जा रहा है। हालांकि, वीएएसपी द्वारा दाखिल टीडीएस रिटर्न और करदाताओं द्वारा दाखिल आयकर रिटर्न का विश्लेषण करके रिपोर्ट किए गए वीडीए लेनदेन में विसंगतियों की पहचान की जाती है।
VDA/Crypto को लेकर सरकारी अधिकारियों को ट्रेनिंग दे रही सरकार
पांचवां सवाल था कि क्या सरकार ने वीडीए/क्रिप्टोकरेंसी पारिस्थितिकी तंत्र में प्रभावी अनुपालन निगरानी और जांच के लिए कर अधिकारियों को सक्षम बनाने हेतु कोई क्षमता निर्माण पहल की है?
पांचवें प्रश्न के जवाब में सरकार की ओर से उत्तर दिया गया कि VDA से संबंधित लेनदेन की प्रभावी अनुपालन निगरानी और जांच के लिए अधिकारियों को सक्षम बनाने हेतु सरकार द्वारा कई क्षमता निर्माण पहल की जा रही हैं। इनकम टैक्स विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम, विशेष कार्यशाला, और व्यावहारिक कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।
सरकार की ओर से बताया गया कि स्थानीय स्तर पर, क्षेत्रीय कार्यालय डिजिटल फोरेंसिक, ब्लॉकचेन विश्लेषण, कानूनी ढाँचे और डिजिटल साक्ष्यों के संचालन पर प्रशिक्षण सत्र और वेबिनार आयोजित किए जाते हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू), गोवा के साथ साझेदारी में डिजिटल फोरेंसिक पर अल्पकालिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है, जो उन्हें घुसपैठ की कार्रवाइयों के दौरान प्राप्त आंकड़ों से VDA से संबंधित लेनदेन की पहचान करने और उनका पता लगाने में सक्षम बनाता है।
"क्रिप्टो से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां क्रिप्टो पर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।