सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coal Production: अप्रैल-फरवरी के दौरान 88 करोड़ टन कोयले का उत्पादन, चालू वित्त वर्ष में हुई 12 प्रतिशत की वृद्धि

    By Agency Edited By: Yogesh Singh
    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:48 PM (IST)

    कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन में 12 प्रतिशत की वृद्धि रही है। मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष फरवरी में कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़कर 9.66 करोड़ टन रहा है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 8.63 करोड़ टन रहा था। चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक कुल कोयला आपूर्ति 11 प्रतिशत बढ़ी है।

    Hero Image
    अप्रैल-फरवरी के दौरान 88 करोड़ टन कोयले का उत्पादन

    पीटीआई, नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-फरवरी के दौरान भारत का कोयला उत्पादन 88.07 करोड़ टन रहा है। अब पूरे वित्त वर्ष में 100 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने में 11.92 करोड़ टन की कमी रह गई है। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 89.3 करोड़ टन कोयले का उत्पादन हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज हुई 12 प्रतिशत की वृद्धि

    कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन में 12 प्रतिशत की वृद्धि रही है। मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष फरवरी में कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़कर 9.66 करोड़ टन रहा है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 8.63 करोड़ टन रहा था।

    फरवरी में उत्पादन 8% बढ़कर 7.47 करोड़ टन रहा

    फरवरी में कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन रहा है। चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक कुल कोयला आपूर्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 88.24 करोड़ टन रही है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 79.44 करोड़ टन रही थी।

    ये उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को समर्थन देने के लिए स्थिर कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने में सभी हितधारकों के ठोस प्रयासों को रेखांकित करती हैं। चूँकि राष्ट्र आत्मनिर्भरता और सतत विकास के दृष्टिकोण का अनुपालन कर रहा है, इसलिए कोयला उद्योग विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के प्रति अपने समर्पण में मजबूती से खड़ा है।

    ये भी पढ़ें- पेटीएम और IIFL फाइनेंस के बाद अब RBI के निशाने पर JM Financial, शेयर-डिबेंचर्स के बदले लोन देने पर लगाई रोक

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें