Skill Development में नए प्रयास की तैयारी, WEF के साथ बनेगा इंडिया स्किल्स एक्सेलरेटर
पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े प्रयास किए हैं। इस बीच जल्द ही इंडिया स्किल्स एक्सेलरेटर के रूप में ऐसा नया प्लेटफार्म शुरू करने की तैयारी है। इसमें निजी क्षेत्रों की भी होगी सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी और वर्ल्ड इकोनामिक फोरम भी सहयोग करेगा। चुनौतियों और आवश्यकता को देखते हुए प्राथमिकता वाले 12 क्षेत्र चिन्हित किए ।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तेजी से हो रहे आर्थिक और तकनीकी बदलावों के बीच लगभग 65 प्रतिशत उद्योग समूहों और संबंधित इकाइयों ने माना है कि कुशल कार्यबल न मिला तो यह बड़ी चुनौती बन सकता है।
इस बिंदु और अपने चिंतन में शामिल करते हुए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा इंडिया स्किल्स एक्सेलरेटर के रूप में ऐसा नया प्लेटफार्म शुरू करना था, जिसमें सरकारी के साथ ही निजी भागीदारी हो।
भारत में कौशल विकास को गति देने की कोशिश
डब्ल्यूईएफ भी इसमें सहयोग करेगा, ताकि भारत में वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप कौशल विकास को गति दी जा सके। कौशल भवन में आयोजित इस बैठक में विशेषज्ञों ने इंडिया स्किल्स एक्सेलरेटर शुरू करने को लेकर मंथन किया। इसमें बताया गया कि इस प्लेटफॉर्म को शुरू करने का उद्देश्य जागरुकता, हितधारकों के बीच आपसी सहयोग और उत्तरदायी स्किल ईकोसिस्टम बनाना है।
प्लेफॉर्म के जरिए मिलेगी ये जानकारियां
इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कौशल विकास संबंधी नीतियों को बनाने में भी सहयोग मिल सकेगा। स्किल गैप को पाटने, अपस्किलिंग और रीस्किलिंग को बढ़ाना देने के उद्देश्य के साथ शुरू किया जा रहा एक्सेलरेटर ऐसी संस्था के रूप में संचालित होगा, जिसका नेतृत्व संयुक्त रूप से कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री, शिक्षा राज्य मंत्री के अलावा निजी क्षेत्र से अपोलो हेल्थको की कार्यकारी अध्यक्ष शोभना कामिनेनी और बजाज फिनसर्व के प्रबंधन निदेशक संजीव बजाज भी करेंगे।
विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद विशेषज्ञों ने प्राथमिकता वाले 12 बिंदु तय किए, जिन पर इस प्लेटफार्म के माध्यम से काम किया जाएगा। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि एक्सेलरेटर केवल संवाद का मंच नहीं होगा, बल्कि साझा जवाबदेही और नवाचार के माध्यम से लक्ष्यों की पूर्ति के लिए काम किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने क्या कहा?
शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि एक्सेलरेटर कौशल विकास की वैश्विक महत्वाकांक्षा को परिणामों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विश्व आर्थिक मंच की प्रबंध निदेशक सादिया जाहिदी ने कहा कि यह पहल कौशल अंतराल को कम करने, भारत की डिजिटल आधारित अर्थव्यवस्था के विकास और वैश्विक बदलावों के अनुरूप भारत के कार्यबल को तैयार करने में मदद करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।