Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradhanmantri Suryoday Yojana: PM Modi ने किया नई योजना का एलान, आवदेन से लेकर पात्रता तक की जाने सारी जानकारी

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 07:32 PM (IST)

    22 जनवरी को पीएम मोदी ने एक नए योजना का ऐलान किया है। बीते दिन राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मोदी ने एक्स पर इस योजना के बारे में पोस्ट किया है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि इस स्कीम का लाभ किन्हें मिलेगा और इस स्कीम में आवेदन देने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है।

    Hero Image
    PM Modi ने किया नई योजना का एलान

    बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। 22 जनवरी को देशवासियों के लिए खुशी का दिन था। 500 साल से चल रहे राम मंदिर का संघर्ष अब खत्म हो गया है। बीते दिन प्रधानमंत्री ने अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में प्राण-प्रतिष्ठा किया था। इस अवसर पर देश के कई फिल्मी सितारों के साथ बिजनेस लीडर्स भी शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समारोह के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री ने एक नई योजना की घोषणा की थी। यह प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) है। इस योजना की जानकारी उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिये दिया।

    इस स्कीम में लोगों को बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा। इस स्कीम का उद्देश्य है गरीब या मध्य वर्ग के लोगों के बिजली के बिल को कम करना। चलिए, इस योजना के बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana के लाभार्थी अपने आधार कार्ड से चेक कर पाएंगे स्टेटस, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?

    प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जाएंगे। इन सोलर पैनल की मदद से लोगों को एनर्जी का साधन मिलेगा। दरअसल, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए सरकार ने यह स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग शामिल होंगे।

    योजना की पात्रता

    • इस योजना का लाभ केवल भारतीय को मिलेगा।
    • इस योजना के लिए आवेदक की वार्षिक आया 1 या 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
    • आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही होने चाहिए।
    • आवेदक किसी सरकारी सर्विस से नहीं जुड़ा होना चाहिए।

    क्या है जरूरी डॉक्यूमेंट

    • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
    • एड्रेस प्रूफ
    • बिजली का बिल
    • इनकम सर्टिफिकेट
    • मोबाइल नंबर
    • बैंक पासबुक
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • राशन कार्ड

    कैसे करें आवेदन

    • आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (https://solarrooftop.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
    • इसके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई को सेलेक्ट करना है।
    • अब आप अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और बाकी जानकारी दर्ज करें।
    • इसके बाद आप बिजली बिल नंबर भरें।
    • विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।
    • अब अपने छत का एरिया माप कर भरें।
    • आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है।
    • इस तरह आप आवेदन दे देंगे। आवेदन पूरा होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डालें।  

    यह भी पढ़ें- Kisan Credit Card: बेहद कम ब्याज पर किसानों को मिलेगा पैसा, जानें कैसे करें अप्लाई और जरूरी डॉक्यूमेंट