Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana में मिल रहा है 2 लाख का इंश्योरेंस, जानिए कैसे उठाएं इस योजना का फायदा

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 10:30 AM (IST)

    Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस होना काफी जरूरी होता है। मेडिकल के खर्चे और अस्पताल के खर्चों को पूरा करने के लिए यह इंश्योरेंस काफी काम आता है। केंद्र सरकार भी आम जनता के लिए एक योजना चला रहे हैं। इस योजना में हर व्यक्ति को 2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

    Hero Image
    सरकार की इस योजना में मिल रहा है 2 लाख का इंश्योरेंस

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र और राज्य सरकार गरीब और आर्थिक के रूप से कमजोर लोगों के लिए कई तरह की योजना चलाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए शुरू किया गया है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana - PMSBY) है। यह एक तरह से हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। इसमें हर साल केवल 20 रुपये निवेश करना होता है और 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। यह दुर्घटना बीमा योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने 2015 में इस स्कीम को लॉन्च किया था। इस योजना का उद्देश्य लोगों को मुश्किल समय में मदद करना है। आइए, जानते हैं इस योजना के फायदे क्या है?

    इस योजना के फायदे

    यह एक सरकारी स्कीम है। इस योजना का लाभ 18 साल से 70 साल के व्यक्ति को मिलता है। जो भी इस स्कीम में निवेश करता है उसे इसका प्रीमियम सीधे बैंक अकाउंट में देना होता है। इसका मतलब कि आप जब पॉलिसी खरीदते हैं तो आप अपने बैंक अकाउंट को इस योजना से लिंक कर देते हैं। ऐसे में हर साल का प्रीमियम यानी 20 रुपये डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से कट जाता है।

    इस योजना में अगर बीमाधारक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। वहीं अगर आंशिक रूप से बीमाधारक विकलांग हो जाता है तब उसे 1 लाख रुपये का लाभ मिलता है। पिछले साल जून महीने तक इस योजना का प्रीमियम 12 रुपये था। इसके बाद इसका प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ा कर 20 रुपये कर दिया गया है।

    सरकार ने कितना किया भुगतान

    सरकार द्वारा जारी आंकड़ो से पता चलता है कि 26 अप्रैल 2023 तक इस योजना में 2,302.26 करोड़ का भुगतान कर दिया है। इसके अलावा लगभग 34.18 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन किया है। इस योजना का लाभ आम जनता को वित्तीय रूप से मजबूत करने में काफी मदद करता है।