Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMSBY: सिर्फ 20 रुपये और मिलेगा 2 लाख तक का बीमा, आम आदमी को कैसे मिलेगा फायदा?

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:05 AM (IST)

    इमरजेंसी कभी भी बताकर नहीं आती। ऐसे समय में पैसों की किल्लत न पड़े इसके लिए जरूरी है कि हमारे पास बीमा कवर हो। आज हम आपके लिए सरकार की ऐसी स्कीम (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) लाए हैं जिसके जरिए आप 20 रुपये प्रीमियम देकर 2 लाख तक बीमा ले सकते हैं।

    Hero Image
    20 रुपये में 2 लाख का बीमा कवर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

     नई दिल्ली। मेडिकल खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे समय में इमरजेंसी फंड या बीमा कवर होना बेहद जरूरी है। लेकिन बढ़ते खर्चों के बीच हमारे पास इतना फंड नहीं बचता कि हम इमरजेंसी के लिए बचा पाए। ऐसे में बीमा कवर एकमात्र ऑप्शन रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के द्वारा एक ऐसी स्कीम चलाई जाती है, जिसमें आप 20 रुपये प्रति माह प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये का बीमा कवर पा सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima yojana) के लिए कौन-कौन पात्र है और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

    PMSBY: क्या है पात्रता?

    • इस स्कीम में 18 से 70 वर्ष की आयु वाला कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है।
    • इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।
    • इस स्कीम के तहत आपको एक्सीडेंटल कवर मिलता है।
    • इसके अलावा बीमा कवरेज को वार्षिक रूप से रिन्यू किया जा सकता है।

    क्या-क्या होता है कवर?

    • अगर किसी व्यक्ति की एक्सीडेंट के चलते मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये तक मिलते हैं।
    • अगर वे एक्सीडेंट के चलते पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है, तो उसे 2 लाख रुपये का सम अश्योर्ड मिलता है।
    • ऐसे ही आंशिक विकलांग के लिए 1 लाख रुपये तक बीमा कवर दिया जाता है।
    • अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु प्राकृतिक या बीमारी के चलते हो, तो उसे बीमा कवर नहीं दिया जाता।

    कैसे करें अप्लाई?

    अगर आप इस बीमा योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो अपने घर के पास मौजूद बैंक शाखा में अप्लाई कर सकते हैं। आप जिस बैंक में बीमा योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वहां आपका सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है।

    बैंक द्वारा आपको योजना से जुड़ा फॉर्म दिया जाएगा। इसके साथ आपसे जरूरी दस्तावेज भी मांगे जाएंगे। आपको फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भर, डॉक्यूमेंट सहित इसे जमा करना होगा। 

    यह भी पढ़ें:-हर महीने सैलरी का नहीं करना होगा इंतजार, एक्सपर्ट से जानिए वित्तीय आजादी के लिए जरूरी 7 कदम