Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 Life Insurance : सिर्फ 330 रुपए प्रीमियम में मिल रहा है यह जीवन बीमा, आप भी ले सकते हैं इसका फायदा

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 17 May 2021 08:03 PM (IST)

    Covid Care Life Insurance Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana हर भारतीय के लिए है। इस योजना में 18 से 50 साल तक के वयस्‍क बीमा करा सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अन्य लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही मिलती है।

    Hero Image
    Covid Care Life Insurance P C : Pixabay

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी ने जीवन बीमा (Life insurance) की अहमियत कई गुना बढ़ा दी है। जो लोग पहले इंश्योरेंस को फालतू खर्च समझकर नजरअंदाज करते थे, वे भी आज अपने परिवार को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस का सुरक्षा कवच पहना रहे हैं। मौजूदा समय में कुछ ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसीज भी हैं, जो आसानी से निम्न आय वर्ग की पहुंच में हैं। इनमें से ही एक है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)। इस योजना में मोदी सरकार काफी सस्ते प्रीमियम के साथ जीवन बीमा प्रदान करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वर्ष 2015 से भारत सरकार ने ज्यादातर बचतखाता धारकों के लिए दो सस्ती बीमा योजनाएं शुरू की थी। इसमें पहली है- 330 रुपये प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और दूसरी है- 12 रुपये प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)।

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना होने में आपको Covid-19 महामारी के दौरान 2 लाख रुपए तक Bima cover मिल सकता है। पीएमजेजेबीवाई में 55 साल तक लाइफ कवर मिलता है। इस बीमा का फायदा तभी लिया जा सकता है, जब बैंक में बचत खाता (saving account) हो।

    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana हर भारतीय के लिए है। इस योजना में 18 से 50 साल तक के वयस्‍क बीमा करा सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अन्य लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही मिलती है। इसमें रजिस्‍ट्रेशन के लिए बैंक और  जीवन बीमा कंपनियों के बीच टाई-अप होता है।

    PMJJBY में सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। इसमें 2 लाख रुपये का Insurance cover मिलता है। इसका हर साल रिन्युअल होता है। बीमा की मियाद 1 जून से 31 मई के बीच है।

    यहां बता दें कि Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में कोई पॉलिसीधारक अगर प्रीमियम नहीं भर पाता है, तब भी वह दोबारा सालाना प्रीमियम देकर इसमें वापसी कर सकता है। हालांकि, इसके लिए उसे अपनी अच्छी सेहत का सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा।

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में Life cover 55 साल की आयु तक मिलता है। योजना में अनहोनी पर इंश्योरेंस कवर मिलता है। ध्यान रखें कि कोई भी ग्राहक सिर्फ एक बैंक अकाउंट और एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ ही इस स्कीम में शामिल हो सकता है।

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमाधारक के साथ अनहोनी होने पर नॉमिनी क्लेम फॉर्म मृत्यु प्रमाण-पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) के साथ भरकर उस बैंक से क्‍लेम ले सकता है, जहां बैंक खाता है। इस पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।