Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govt Scheme: चाहे बैंक में बैलेंस कितना भी हो, मिलेगा 10 हजार का लोन और 2 लाख का एक्सीडेंटल कवर, कैसे उठाएं लाभ?

    Govt Scheme आज हम ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बात करेंगे जिसके जरिए आपको कई वित्तीय फायदे मिलते हैं। इसकी शुरुआत साल 2014 में हुई थी। इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को बैंक खाता खोलना था। बैंक खाता खोलने के साथ लोगों को कई वित्तीय सहायता भी दी जाती थी।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    PM Jan Dhan Yojana हर नागरिक को मिलेगा फायदा, ऐसे करें अप्लाई!

     नई दिल्ली। सरकार की कई ऐसी स्कीम के जिनके बारे में लोग ज्यादातर नहीं जानते। ऐसी स्कीम मौजूदा समय में उपलब्ध है, जिसके जरिए आपको कई तरह से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आज हम जिस स्कीम के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसका नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) है। इसे PMJDY भी कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले हम जानेंगे कि इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलते हैं। इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है। इसका लाभ पाने के लिए कोई सीमा नहीं है।

    PMJDY क्या-क्या मिलते हैं लाभ?

    सबसे पहले इस स्कीम में देश का हर नागरिक अप्लाई कर सकता है।

    इस स्कीम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक का बैंक खाता खुलवाना है, ताकि उन तक अन्य सरकारी स्कीम का

    पैसा पहुंचने में कोई परेशानी ना हो।

    आपको पीएम जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने में कोई मिनिमम बैलेंस रखने की भी जरूरत नहीं है।

    इसके तहत हर व्यक्ति का RuPay Debit Card बनाया जाता है। इस कार्ड के जरिए हर लाभार्थी को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर मिलता है। मतलब साफ है कि अगर किसी व्यक्ति का दुर्घटना वर्ष मृत्यु होती है या चोट लगती है, तो वे 2 लाख रुपये तक क्लेम कर सकता है।

    इसके अलावा आप इस कार्ड को सामान्य डेबिट कार्ड जैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप महीने में चार बार पैसा निकाल सकते हैं

    वहीं आपके बैंक में चाहे पैसा हो या नहीं, आप इस स्कीम के तहत 10 हजार रुपये का लोन ले सकते हैं। अगर लोन का सही समय पर भुगतान किया जाए, तो 10 हजार रुपये का और लोन भी मिल जाएगा। इसमें खास बात ये है कि इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती

    अगर किसी के पास जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध न हो, तो भी उनका छोटा खाता खुल सकता है। इसकी सीमा हालांकि 12 महीने की ही होती है। अगर इन 12 महीनों के भीतर लाभार्थी जरूरी डॉक्यूमेंट जुटा लेता है, तो उनका खाता सामान्य खाते में बदल जाता है।

    आपको इसमें ब्याज सामान्य बैंक अकाउंट जितना ही मिलता है।

    कैसे करें अप्लाई?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- अब यहां से आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

    स्टेप 3- इसके बाद फॉर्म मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।

    इसके साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट को भी जमा करें।

    स्टेप 4- अब ये फॉर्म सहित डॉक्यूमेंट अपने बैंक शाखा में जाकर जमा कर दें।