Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया बड़ा तोहफा, PMGKY योजना के तहत अब 5 साल और फ्री मिलेगा राशन

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 01:49 PM (IST)

    केंद्र सरकार द्वारा शुरू हुई Pradhan Manitri Garib Kalyan anna yojana के तहत देश के गरीब वर्ग को मुफ्त राशन का वितरण कर रही है। अब इस योजना में फ्री राशन की समयअवधि को 5 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है। पढ़िए पूरी खबर..

    Hero Image
    मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया बड़ा तोहफा

    एजेंसी, नई दिल्ली। गरीबों को मुफ्त खाद्यान वितरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ( Pradhan Manitri Garib Kalyan anna yojana) चलाई जा रही है। यह स्कीम कोरोना महामारी के समय पर गरीबों के मदद के लिए शुरू की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा 5 किलो राशिन फ्री में दिया जाता है। यह राशन प्रति व्यक्ति के आधार पर दिया जाता है। हाल में आए एक रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के लाभार्थी की संख्या 80 करोड़ से ज्यादा है। इनमें सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर-प्रदेश के हैं।

    आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार अब इस योजना में 5 साल और फ्री में राशन का वितरण करेगी। इसका मतलब है कि अब इसकी समयसीमा 1 जनवरी 2024 से बढ़ा कर पांच साल के लिए कर दिया गया है। ठाकुर ने कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान इस योजना पर लगभग 11.8 लाख करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।

    दिसंबर 2022 में पीएमजीकेएवाई समाप्त हो गई, लेकिन इसे एनएफएसए के तहत दोबारा एक साल के लिए शामिल कर दिया गया था।

    कौन उठा सकते हैं स्कीम का लाभ?

    इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है, जिनके पास राशन कार्ड है। कोई भी राशन कार्डधारक राशन दुकान पर जाकर राशन ले सकता है। कार्ड पर परिवार के प्रति सदस्य के अनुसार 5 किलो अनाज दिया जाता है।