PPF में निवेश करने वालों को बड़ा झटका, 7% से भी नीचे जा सकती है ब्याज दर; 50 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
PPF interest rate 2025: पब्लिक प्रोविडेंट फंड फंड यानी PPF की ब्याज दरों में सरकार बड़ा उलटफेर कर सकता है। जिस फॉर्मूले से इसकी ब्याज दर निकाली जाती है अगर सरकार ने उसी को आधार बनाते हुए नई ब्याज दर जारी कि तो यह 7 फीसदी से नीचे चला जाएगा।
नई दिल्ली। कई दशकों में ऐसा पहली बार हो सकता है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड फंड यानी PPF की ब्याज दर 7 फीसदी से भी नीचे जा सकती है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही की शुरुआत से 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर औसत यील्ड 6.30% रही है। छोटी बचत योजनाओं के लिए गोपीनाथ कमेटी के फार्मूले में PPF की ब्याज दर पिछली तिमाही में औसत 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर यील्ड से 25 आधार अंक अधिक रखा गया है। अगर इस फॉर्मूले को अपनाया गया तो जुलाई-सितंबर तिमाही में PPF की ब्याज दर 6.55% होगी। ऐसा होने का मतलब कि पीपीएफ की ब्याज दर 50 साल के इतिहास में पहली बार 7 फीसदी के नीचे जाएगी।
हालांकि, गोपीनाथ कमेटी का फॉर्मूला सिर्फ एक इंडिकेटर मात्र है। यह सरकार को बाध्य नहीं करता। इससे पहले की भी पीपीएफ दरें इस फॉर्मूले से अलग रही है। बात करें 2016 और 2017 की तो इस दौरान 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 6.5% के स्तर पर गिर गई, लेकिन सरकार ने PPF की ब्याज दरों को स्थिर रखा। 2018 में, 10 साल के सरकारी बॉन्ड पर यील्ड लगभग 8% तक बढ़ गई, लेकिन सरकार ने PPF की ब्याज कम करके 7.6% की थी।
PPF की ब्याज दर का इतिहास
1968-69 से 1969-70 में PPF पर ब्याज दर 4.8 फीसदी रही।
1970-71 से 1972-73 में PPF पर ब्याज दर 5 फीसदी रही।
1973-74 से 1974-75 में PPF पर ब्याज दर 5.3 फीसदी रही।
1975-76 से 1976-77 में PPF पर ब्याज दर 7 फीसदी रही।
1977-78 से 1979-80 में PPF पर ब्याज दर 7.5 फीसदी रही।
1980-81 से 1982-83 में PPF पर ब्याज दर 8 फीसदी रही।
1983-84 से 1985-86 में PPF पर ब्याज दर 9 फीसदी रही।
1986-87 से 1998-1999 में PPF पर ब्याज दर 12 फीसदी रही।
1999-2000 में PPF पर ब्याज दर 11 फीसदी रही।
2000-2001 में PPF पर ब्याज दर 11 फीसदी रही। हालांकि, इसे जनवरी 2001 में कम करके 9.50 फीसदी कर दिया गया।
2001-2002 से 2002-2003 में PPF पर ब्याज दर 9 फीसदी रही।
2003-2004 में PPF पर ब्याज दर 8 फीसदी रही।
2004-2005 से 20010-2011 में PPF पर ब्याज दर 8 फीसदी रही।
2011-2012 में PPF पर ब्याज दर 8.6 फीसदी रही।
2012-2013 में PPF पर ब्याज दर 8.8 फीसदी रही।
2013-2014 में PPF पर ब्याज दर 8.7 फीसदी रही।
2014-2015 में PPF पर ब्याज दर 8.7 फीसदी रही।
2015-2016 में PPF पर ब्याज दर 8.7 फीसदी रही।
अप्रैल 2016 से जून 2016 में PPF पर ब्याज दर 8.1 फीसदी रही।
जुलाई 2016 से मार्च 2017 में PPF पर ब्याज दर 8 फीसदी रही।
अप्रैल 2017 से जून 2017 में PPF पर ब्याज दर 7.9 फीसदी रही।
जुलाई 2017 से दिसंबर 2017 में PPF पर ब्याज दर 7.8 रही।
जनवरी 2018 से सितंबर 2018 में PPF पर ब्याज दर 7.6 फीसदी रही।
अक्टूबर 2018 से जून 2019 में PPF पर ब्याज दर 8 फीसदी रही।
जुलाई 2019 से मार्च 2020 में PPF पर ब्याज दर 7.9 फीसदी रही।
अप्रैल 2020 से अब तक PPF पर ब्याज दर 7.1 फीसदी है।
जुलाई 2025 से आगे PPF पर कितनी ब्याज मिलेगी अभी सरकार ने इसकी घोषणा नहीं की है। जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।