सिर्फ PPF से हो जाएगी हर महीने कमाई, बड़े कमाल का है ये तरीका; देखें डिटेल्स
पब्लिक प्रोविडेंट फंड आज निवेशकों का पसंदीदा निवेश प्लेटफॉर्म बन गया है। क्योंकि इसमें लंबे समय के लिए पैसे निवेश हो जाते हैं। इसके साथ ही मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स फ्री होता है। पीपीएफ में निवेश का एक और फायदा है। इसके जरिए आपकी हर महीने कमाई हो जाती है। इसके लिए किसी और स्कीम या एसडब्ल्यूपी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
नई दिल्ली। पीपीएफ में आप लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें आपका पैसा कम से कम 15 सालों के लिए जमा किया जाता है। पीपीएफ से आप 5-5 साल की अवधि में किस्तों में पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन पूरा अमाउंट 15 साल बाद ही मिलता है।
अगर आप भी पीपीएफ में निवेश करते हैं और समझ नहीं आ रहा है कि मैच्योरिटी के बाद इन पैसों को कहां निवेश करें, या इन मैच्योरिटी अमाउंट से स्थिर इनकम कैसे पाएं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
पीपीएफ से कैसे होगी कमाई?
पीपीएफ स्कीम में सबसे खास बात ये है कि मैच्योरिटी में मिलने वाले पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता है। आप 15+5 नियम अपनाकर पीपीएफ के जरिए रेगुलर इनकम कमा सकते हैं। 15+5 का अर्थ हुआ कि पीपीएफ स्कीम का मैच्योरिटी टाइम आपको बढ़ाना होगा। आप पीपीएफ के 15 साल के समय को 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं।
इन 5 साल के दौरान आप थोड़े-थोड़े पैसे किस्तों में निकाल सकते हैं। इस तरह से आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। 5 सालों बाद आप इसे 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। या इस अमाउंट को म्यूचुअल फंड एसडब्लूपी या मंथली सेविंग स्कीम में निवेश कर रेगुलर कमाई कर सकते हैं।
हालांकि ये बात ध्यान देने वाली है कि एसडब्लूपी में मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। वहीं मंथली सेविंग स्कीम में मिलने वाला लाभ स्थिर रहता है। पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम में 7.4 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है।
5000 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा?
अगर आप पीपीएफ में हर महीने 5000 रुपये और सालाना 60 हजार रुपये निवेश करते हैं, तो आपको 15 सालों में 16,27,284 रुपये रिटर्न के रूप में मिल जाएंगे। ये रिटर्न अमाउंट आपको 7.1 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा। पीपीएफ में आपका पैसा सुरक्षित रहता है। वही इसमें शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का डर नहीं रहता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।