Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली की खपत में जबरदस्त उछाल, साल 2031-32 तक 400 GW के पार पहुंच सकती है डिमांड

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 01:33 PM (IST)

    देश में गर्मी के सीजन में बिजली की मांग में तेजी आई थी। देश में लगातार बिजली की खपत ज्यादा हो रही है। बिजली की खपत में आई तेजी को लेकर ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि साल 2031- 32 तक पावर डिमांड 400 GW (गीगावॉट) के पार पहुंच सकती है। ऑफिशियल डेटा के अनुसार सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 209 गीगावॉट थी।

    Hero Image
    Pwer Demand 400 GW के पार पहुंच सकती है

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश में बिजली खपत में शानदार तेजी देखने को मिली है। देश में बढ़ रहे बिजली खपत को लेकर ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि साल 2031- 32 तक 400 GW (गीगावॉट) के पार पहुंच सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज पंकज अग्रवाल सीआईआई-स्मार्ट मिटरिंग कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस साल मई में पावर डिमांड 250 GW के पार पहुंच गई थी।

    पंकज अग्रवाल ने कहा कि

    पिछले दो साल में कई राज्यों में पावर डिमांड बढ़ गया है। बिजली की खपत में लगातार तेजी ने 384 GW को छू लिया है और अगर आगे भी इतनी तेजी जारी रही तो साल 2031-32 में बिजली की खपत 400 GW के पार पहुंच सकती है। इतनी बिजली खपत के लिए हमें पावर जनरेशन इंस्टॉल करना होगा जिसकी मदद से 900 GW बिजली का उत्पादन हो।

    इस वर्ष की अधिकतम बिजली मांग का सरकारी अनुमान 260 गीगावॉट था। ऊर्जा सचिव ने कहा कि अनुमानित 260 गीगावॉट अधिकतम मांग सितंबर तक पहुंचने की उम्मीद है।

    देश में मानसून की शुरुआत हो गई है। मानसून की शुरुआत में बिजली की अधिकतम मांग में गिरावट देखने को मिली है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस हफ्ते सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 209 गीगावॉट थी।