Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Post Office की इस स्कीम में मिल रहा है बैंक के एफडी से ज्यादा ब्याज, 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश

    Post Office Saving Schemeआज के समय में बैंकों के साथ कई पोस्ट ऑफिस की स्कीम में हम निवेश कर सकते हैं। कई लोगों को पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित लगता है। आज हम सीनियर सिटीजन को पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस स्कीम में बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है। (जागरण फाइल फोटो)

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 27 Aug 2023 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Post Office की इस स्कीम में मिल रहा है बैंक के एफडी से ज्यादा ब्याज

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हम सभी को किसी भी स्कीम में निवेश करना चाहिए। हमें निवेश करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको बता दें कि अगर आप सतर्कता से निवेश नहीं करते हैं तो आपको जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो माना जाता है कि हमें जॉब की शुरुआत से ही निवेश करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक समय के बाद हमें अपने रिटायरमेंट को लेकर भी काफी चिंता रहती है। इसके अलावा हमें अपने पेरेंट्स के लिए भी कहीं ना कहीं निवेश करना चाहिए। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम के बारे में बताएंगे। इस स्कीम में आपको बैंक की तुलना में ज्यादा ब्याज का लाभ मिलता है। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Saving Scheme) के बारे में। इस स्कीम में आपको बैंक के सीनियर सिटीजन एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज का लाभ मिलता है। आइए, इस स्कीम के बारे में जानते हैं।

    कितना करें निवेश

    आपको बता दें कि आप इस स्कीम में 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में आज ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपये ही निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में ग्राहक को टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का भी लाभ मिलता है। इस स्कीम में आप 60 साल के बाद सिंगल या फिर ज्वाइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

    मैच्योरिटी पीरियड

    इस स्कीम में आपको केवल 5 साल के लिए निवेश करना होता है। अगर कोई अकाउंट होल्डर इस अकाउंट को मैच्योरिटी से पहले बंद कर देते हैं तो उसे पेनल्टी का भुगतान करना होगा। आप अपने आस-पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office SCSS Scheme) के लिए सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। आप जब भी इस स्कीम के लिए अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपकी उम्र 55 साल से 60 साल के बीच की होनी चाहिए।

    ब्याज दर

    इस स्कीम में आपको बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (Senior Citizen FD) की तुलना में ज्यादा ब्याज ( Post Office SCSS Scheme Interest Rate) मिलता है। देश के कई बैंक सीनियर सिटीजन एफडी पर 7 फीसदी से 7.5 फीसदी के बीच का इंटरेस्ट देते हैं। वहीं इस स्कीम में ग्राहक को 8.2 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है।