Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Post Office की ये स्कीम बनाती है लखपति, हर महीने करें बस 5000 रुपये निवेश; देखें कैलकुलेशन

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:50 AM (IST)

    post office RD Scheme पोस्ट ऑफिस निवेशकों को कई सुरक्षित स्कीम ऑफर करती है। इनमें से ही एक है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम। इस स्कीम में कुछ साल 5000 रुपये निवेश कर लखपति बना जा सकता है। वहीं इसमें पैसे डूबने का खतरा नहीं रहता। इसके साथ ही गारंटी रिटर्न मिलता है। चलिए इसकी पूरी कैलकुलेशन देखते हैं।

    Hero Image
    Post Office की आरडी स्कीम से कैसे बने लखपति?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप निवेश के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म की तलाश में है, तो पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें निवेश कर आप भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कीम में अभी 6.7 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम को महज 100 रुपये निवेश कर शुरू किया जा सकता है। इस स्कीम में मिलने वाला रिटर्न हर तिमाही में कैलकुलेट किया जाता है। चलिए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश कर लखपति कैसे बन सकते हैं।

    लखपति बनने का कैलकुलेशन

    निवेश रकम- 5000 रुपये प्रतिमाह

    निवेश अवधि- 10 साल

    रिटर्न- 6.7 फीसदी

    कैलकुलेशन

    अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं। ऐसा अगर 10 सालों के लिए किया जाए। तो 6.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 10 सालों में 8,54,272 रुपये मिलेंगे। वहीं इन 10 सालों में मिलने वाला रिटर्न 2,54,272 रुपये होगा। इसके साथ ही इन 10 सालों में निवेश राशि 6 लाख रुपये होने वाली है।

    जिसका मतलब हुआ कि इस स्कीम से ही आपने बैठे-बैठे 2 लाख रुपये कमा लिए हैं।

    इस तरह से अगर प्रति माह कि निवेश राशि बढ़ाई जाए, तो मिलने वाला रिटर्न और भी ज्यादा हो सकता है। अगर आप इस स्कीम में हर महीने 8000 रुपये 10 सालों के लिए निवेश करें, तो 6.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 13,66,840 रुपये कुल रिटर्न होगा। वहीं रिटर्न में मिलने वाला अमाउंट डबल हो जाएगा। जिसका मतलब हुआ कि इन 10 सालों में स्कीम से मिलने वाला रिटर्न 4,06,840 रुपये होगा।

    अगर आप भविष्य में आने वाले किसी भी खर्च के लिए सेविंग करना चाहते हैं, तो आरडी स्कीम बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके अलावा अगर बेहतर रिटर्न की तलाश में है, तो म्यूजुअल फंड में भी निवेश किया जा सकता है। हालांकि इसमें मिलने वाले रिटर्न की गारंटी नहीं होती।