Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलता है जबरदस्त ब्याज, 2 लाख रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 03:51 PM (IST)

    पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम (Post Office Time Deposit scheme) निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है। इस स्कीम में आपको तगड़ा ब्याज मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। इसमें पैसे डूबने का खतरा नहीं होता। वहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में अधिकतम 3 अकाउंट शामिल किए जा सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलता है जबरदस्त ब्याज

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है। वहीं इसमें आप परिवार के साथ ज्वाइंट अकाउंट का लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्कीम के तहत आपको बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट जितना ही रिटर्न मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम में 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है।

    इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस एक सुरक्षित निवेश प्लेटफॉर्म है। इसमें पैसा डूबने का खतरा नहीं रहता। वहीं अक्सर ये सुझाव दिया जाता है कि हमें अपने फोलियों में सुरक्षित और असुरक्षित दोनों ही निवेश विकल्प शामिल करने चाहिए।

    क्या है पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम?

    पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम में निवेश कर मोटा फंड तैयार किया जा सकता है। इसमें 6.9 से 7.5 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है। ये रिटर्न देखा जाए तो बैंक एफडी के बराबर है।

    • पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है।
    • इस स्कीम को महज 1000 रुपये की राशि के साथ शुरू कर सकते हैं।
    • वहीं इसमें निवेश करने की अधिकतम लिमिट नहीं रखी गई है।

    पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम के फायदे

    • इस स्कीम को महज 1000 रुपये की राशि के साथ शुरू कर सकते हैं।
    • इसमें अधिकतम कितने पैसे भी निवेश किए जा सकते हैं।
    • 1 साल से 5 साल तक की अवधि के लिए निवेश करने का विकल्प मिलता है।
    • कई बैंकों की एफडी की तुलना में इसमें बेहतर रिटर्न मिल जाता है।
    • 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट स्कीम के तहत खोला जा सकता है।
    • 5 साल निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिल जाता है।

    स्कीम से जुड़े महत्वपूर्ण नियम

    • इस स्कीम में 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। आप चाहे तो स्कीम की अवधि को बढ़ा भी सकते हैं।
    • निवेशक 6 महीने से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं। अगर निवेशक 6 महीने के बाद, लेकिन 1 साल से पहले अपना अकाउंट बंद करते हैं, तो उसे सेविंग अकाउंट जितना ब्याज मिलता है।
    • इसके साथ ही अगर आप 2,3 या 5 साल की अवधि वाले अकाउंट को 1 साल बाद बंद करते हैं, तो आपको 2 फीसदी ब्याज कम दिया जाता है।

    2 लाख निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

    अगर आप पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो इसमें  29,776 रुपये ब्याज के रूप में मिल जाएगा।