सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Post Office ATM Debit Card: एक दिन में कितने विड्रॉल की है लिमिट, क्या है ATM चार्जेज

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 03:28 PM (IST)

    चेक सुविधा लिए बिना खाते को मेंटेन रखने के लिए न्यूनतम 50 रुपये रखना जरूरी है। ...और पढ़ें

    Post Office ATM Debit Card: एक दिन में कितने विड्रॉल की है लिमिट, क्या है ATM चार्जेज

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। इंडिया पोस्ट कई तरह की वित्तीय और खुदरा सेवाएं देता है। यह कई तरह के खाते जैसे बचत खाता, सावधि जमा खाता, मासिक आय योजना खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) खाता और आवर्ती जमा (आरडी) खातों की भी सुविधा देता है। इंडिया पोस्ट के बचत खाते के साथ एटीएम की सुविधा भी मिलती है। यह खाता मात्र 20 रुपये से खोला जा सकता है। इंडिया पोस्ट चालू तिमाही में अपने बचत खाते में जमा राशि पर 4 फीसद प्रति वर्ष की दर से ब्याज देता है। चेक सुविधा लिए बिना खाते को मेंटेन रखने के लिए न्यूनतम 50 रुपये रखना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम इस खबर में आपको इंडिया पोस्ट एटीएम से जुड़े विभिन्न लेनदेन के लिए कितने शुल्क चार्ज किए जाते हैं और लेनदेन की लिमिट कितनी है इसके बारे में बता रहे हैं...

    लेन-देन की सीमा

    इंडिया पोस्ट के एटीएम के जरिये एक दिन में 25,000 रुपये तक की निकासी की जा सकती है। एक बार में 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं।

    एक दिन में एटीएम से 5 लेनदेन मुफ्त किए जा सकते हैं। इसमें पोस्ट ऑफिस के एटीएम में किए गए वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन शामिल हैं। मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से एक महीने में तीन मुफ्त लेनदेन किए जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य शहरों में एक महीने में एटीएम से मुफ्त में पांच लेनदेन की अनुमति है।

    लेन-देन का शुल्क

    इंडिया पोस्ट के मुताबिक, मुफ्त लेनदेन के बाद अन्य बैंकों के एटीएम से प्रति लेनदेन 20 रुपये का चार्ज लगेगा इसके अलावा जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें