सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST लागू होने के बाद साबुन, डिटर्जेंट और टू-व्हीलर हुए सस्ते

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 11:54 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने भी बाइक, स्कूटरों के दामों में 1800 रुपये तक की कटौती की है ...और पढ़ें

    Hero Image
    GST लागू होने के बाद साबुन, डिटर्जेंट और टू-व्हीलर हुए सस्ते

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर (एचयूएल) ने अपने कुछ डिटर्जेंट और साबुन के दामों को कम कर दिया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत टैक्स में मिले लाभ को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। यही कारण बताकर देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने भी बाइक, स्कूटरों के दामों में 1800 रुपये तक की कटौती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने 250 ग्राम के डिटर्जेट साबुन रिन बार की कीमत 18 रुपये से घटाकर 15 रुपये कर दी है। दस रुपये की कीमत वाली सर्फ एक्सेल की बट्टी के वजन (ग्राम) को 95 ग्राम से बढ़ाकर 105 ग्राम कर दिया है। नहाने के साबुन डव पर भी 33 फीसद ज्यादा की पेशकश की है। कंपनी ने बताया है कि अन्य उत्पादों की कीमतों में बदलाव को भी जल्द बताया जाएगा। कंपनी के होम केयर ब्रांडों में व्हील, रिन, सर्फ एक्सेल, कम्फर्ट, सनलाइट, विम, होमेक्स इत्यादि शामिल हैं। जबकि पर्सनल केयर में लक्स, लिरिल, हमाम, सनसिल्क, रेक्सोना, लाइफबॉय, डव, पियर्स आदि जैसे ब्रांड हैं। जीएसटी काउंसिल ने साबुन, हेयर ऑयल, डिटजेर्ंट पाउडर, साबुन, टिशू पेपर और नैपकिन जैसे दैनिक उपयोग के सामान को 18 फीसद के टैक्स स्लैब में रखा है।

    हीरो मोटोकॉर्प ने भी दिया लाभ:
    हीरो मोटोकॉर्प ने भी अलग-अलग मॉडलों पर 400 रुपये से लेकर 1,800 रुपये तक की कटौती की है। फिलहाल वास्तविक लाभ अलग-अलग राज्यों में भिन्न होगा, जो जीएसटी से पहले और बाद की दरों पर निर्भर करेगा। कुछ प्रीमियम मॉडलों पर 4,000 रुपये तक की छूट भी है। कंपनी 40 हजार से 1.1 लाख रुपये की रेंज में बाइकों की बिक्री करती है।

    जीएसटी से मिलेगी ग्रोथ को रफ्तार:
    जीएसटी का क्रियान्वयन भारत की रेटिंग के लिए सकारात्मक होगा। वजह यह है कि इससे आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ेगी। साथ ही टैक्स राजस्व में बढ़ोतरी होगी। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने यह बात कही है। इस ग्लोबल रेटिंग एजेंसी के वीपी (सॉवरेन रिस्क ग्रुप) विलियम फॉस्टर ने कहा कि जीएसटी से व्यापार सुगमता में सुधार होगा। एक राष्ट्रीय बाजार बनेगा। विदेशी निवेश के गंतव्य के रूप में भारत के लिए आकर्षण बढ़ेगा। लिहाजा इससे उत्पादकता बढ़ेगी और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि होगी।

    कपड़ा उद्योग के मुद्दों को उठाएंगे दत्तात्रेय:
    श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने बताया है कि वह जीएसटी के बाबत तेलंगाना में कपड़ा व्यापारियों और बीड़ी उद्योगों की ओर से उठाए गए मुद्दों को वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष उठाएंगे। सोमवार को दत्तात्रेय जेटली से मुलाकात करेंगे।

    एयरलाइंस को देनी होगी जानकारी:
    नई कर व्यवस्था के तहत लाभ प्राप्त करने लिए कर्मचारियों के टिकट खरीदने वाले बिजनेस हाउसों को जीएसटी पंजीकरण के बारे में एयरलाइंस को जानकारी प्रदान करनी होगी। एक जुलाई से प्रभावी हुआ जीएसटी एयर टिकट पर कुछ इनपुट टैक्स क्रेडिट प्रदान करता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें