पंजाब नेशनल बैंक की दूसरी ब्रांच में 5000 रुपये से ज्यादा कैश जमा करने पर लगेगा शुल्क
पीएनबी के ग्राहक अगर अपनी ब्रांच से इतर कहीं भी अगर 5000 रुपए से ज्यादा नकद जमा करेंगे तो उन्हें शुल्क अदा करना होगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक अपनी ब्रांच से इतर कहीं भी अगर 5000 रुपए से ज्यादा नकद जमा करेंगे तो उन्हें शुल्क अदा करना होगा। फिर चाहे नॉन-बेस ब्रांच उसी शहर में ही क्यों न हो जहां खाताधारक का खाता खुला है।
यह नियम सितंबर से प्रभावी हो जाएगा। वर्तमान में पीएनबी के ग्राहकों को केवल शहर के भीतर नॉन-बेस ब्रांच में ही 25 हजार रुपए से ज्यादा नकद जमा करने पर शुल्क देना पड़ता है। नए नियम के तहत ग्राहकों को 5,000 रुपए से ऊपर नकदी जमा करने पर एक रुपए प्रति हजार की दर से भुगतान करना होगा।
दूसरे शहर या राज्य में स्थित शाखा में एक सितंबर से 5000 रुपए तक नकद जमा फ्री होगा। अभी यह सीमा 25 हजार रुपए है। ऐसी शाखाओं में 5000 रुपए से ज्यादा जमा करने पर बैंक दो रुपए प्रति हजार की दर से शुल्क वसूलेगा। बैंक ने चेक वापसी शुल्क में भी बढ़ोतरी कर दी है।
एक करोड़ से ज्यादा की रकम के पहले चेक के लिए चेक वापसीशुल्क बढ़ाकर दो हजार किया गया है। इसके बाद बाउंस होने पर यह शुल्क ढाई हजार होगा। अभी एक करोड़ से ज्यादा के चेक वापसी पर शुल्क पहले चेक के लिए एक हजार और इसके बाद डेढ़ हजार रुपए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।