Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB ने गोल्ड लोन पर ब्याज दरें घटाई, जानिए नया रेट

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 07:27 AM (IST)

    सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को सोने के आभूषण और सावरेन गोल्ड बांड के एवज में कर्ज पर ब्याज दरें 1.45 प्रतिशत घटा दी हैं। बैंक अब गोल्ड बांड पर 7.20 प्रतिशत और आभूषणों के बदले 7.30 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देगा।

    Hero Image
    PNB gold loan Punjab National Bank reduces interest rate on loans against jewellery

    नई दिल्ली, पीटीआइ। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को सोने के आभूषण और सावरेन गोल्ड बांड के एवज में कर्ज पर ब्याज दरें 1.45 प्रतिशत घटा दी हैं। बैंक अब गोल्ड बांड पर 7.20 प्रतिशत और आभूषणों के बदले 7.30 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देगा। घर के लिए कर्ज लेने वालों के लिए ब्याज दरें अब 6.60 प्रतिशत से शुरू होंगी, जबकि ग्राहक 7.15 प्रतिशत की दर से कार ऋण और 8.95 प्रतिशत के ब्याज पर पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 63 रुपये की तेजी के साथ 46,329 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी की कीमत भी 371 रुपये की तेजी के साथ 60,788 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,417 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,768 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,768 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे सोने की कीमतों में मजबूती आई। ’’

    उधर, बुधवार को बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। निवेशकों की वाहन, बिजली और ढांचागत क्षेत्र से जुड़े शेयरों में लिवाली जारी रहने से बाजार में तेजी बनी हुई है। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय कारोबार के दौरान 60,836.63 अंक तक चला गया था। अंत में यह 452.74 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 60,737.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

    comedy show banner
    comedy show banner