Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMJJBY: सिर्फ 436 रुपये के प्रीमियम पर मिलेगा लाखों का इंश्योरेंस, कैसे करें अप्लाई?

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 09:10 AM (IST)

    बढ़ते मेडिकल खर्चों के चलते हेल्थ इंश्योरेंस लेना काफी जरूरी हो गया है। कोविड-19 के बाद से ही लोग हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर ज्यादा सचेत हो गए हैं। आज हम सरकार की ऐसी स्कीम के बारे में बात करेंगे जिसके जरिए आप 500 रुपये से कम प्रीमियम पर लाखों रुपये का इंश्योरेंस पा सकते हैं। आइए इसके योग्यता से लेकर अप्लाई तक सब जानते हैं।

    Hero Image
    सिर्फ 436 रुपये में पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, ऐसे करें आवेदन!

    नई दिल्ली। अब लोग धीरे-धीरे हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत को समझने लगे हैं। कोविड-19 के बाद से इसकी महत्वता और बढ़ गई है। अगर आप प्राइवेट कंपनियों के महंगे प्रीमियम वाले इंश्योरेंस नहीं लेना चाहते हैं। या आपको प्राइवेट कंपनी पर विश्वास नहीं, तो ये विकल्प आपके लिए हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार भी आज नागरिकों को अलग-अलग स्कीम के तहत इंश्योरेंस ऑफर कर रही है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत सरकार जरूरतमंद लोगों को इंश्योरेंस प्रदान करती है। इस योजना के तहत आप 436 रुपये प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस ले सकते हैं।

    क्या है इसे लेकर योग्यता?

    अगर आप इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई योग्यता को पूरा करना होगा।

    • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से 50 साल तक होनी चाहिए।
    • इसके साथ ही आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
    • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक इत्यादि होना जरूरी है।

    कैसे करें योजना के लिए अप्लाई

    आज कई प्राइवेट और सरकारी बैंक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अप्लाई करने की सुविधा देते हैं। आप सीधा बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन करना होगा।

    अब यहां आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का ऑप्शन ढूंढना होगा।

    इसके बाद यहां पूछी गई डिटेल्स के साथ नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें।

    सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट भरने के बाद आपको प्रीमियम अमाउंट भरना होगा।

    इसे समय पर भरने के लिए आप इस प्रीमियम को ऑटो पे के साथ जोड़ सकते हैं। जिससे ये समय पर भुगतान हो जाएगा।

    अब अंत में रजिस्टर्ड नंबर पर एक Confirmation मैसेज आएगा, जिसमें पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी दी होगी।