Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMGKAY: मुफ्त राशन योजना पर आया एक बड़ा अपडेट, सितंबर के बाद सरकार कर सकती अहम फैसला

    PMGKAY गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के बारे में सरकार जल्द फैसला कर सकती है। खाद्य सचिव ने कहा कि ये बड़े सरकारी फैसले हैं और इस पर फैसला सरकार ही करेगी।

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    Govt to take call on extending free ration scheme PMGKAY beyond September

    नई दिल्ली, एजेंसी। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने सोमवार को कहा कि सरकार PMGKAY योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन 30 सितंबर से आगे बढ़ाने पर विचार करेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) मार्च 2020 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत कवर किए गए लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सामान्य रूप से आवंटित आनाज के कोटे से अधिक था। इस योजना को कई बार बढ़ाया जा चुका है। फिलहाल यह 30 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी।

    पीएमजीकेएवाई योजना के विस्तार के बारे में पूछे जाने पर खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि यह योजना जारी रहे या न रहे, यह फैसला सरकार को फैसला करना है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक में भाग लेने के बाद एक अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही।

    कब-कब बढ़ाई गई योजना

    बता दें कि पहले PMGKAY योजना की घोषणा केवल अप्रैल, मई और जून 2020 के तीन महीने की अवधि के लिए की गई थी। बाद में, सरकार ने इस योजना को जुलाई से नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया। उसके बाद 2021-22 में जारी COVID-19 संकट के साथ केंद्र ने अप्रैल 2021 में मई और जून 2021 की दो महीने की अवधि के लिए योजना को फिर से बढ़ाया। उसके बाद जुलाई से नवंबर तक इसे और पांच महीने के लिए बढ़ा दिया।

    इस योजना को फिर से दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक बढ़ाया गया। केंद्र ने 26 मार्च 2022 को गरीबों को 80,000 करोड़ रुपये की लागत से 5 किलो अनाज मुफ्त देने की इस योजना को छह महीने बढ़ाकर 30 सितंबर तक विस्तारित कर दिया था।

    PMGKAY पर कितना होता है खर्च

    PMGKAY के तहत कुल खर्च लगभग 3.40 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मुफ्त अनाज एनएफएसए के तहत प्रदान किए जाने वाले सामान्य कोटे के 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मिलने वाले राशन के अलावा है। सरकार ने छठे चरण तक पीएमजीकेएवाई के तहत 1,000 लाख टन से अधिक मुफ्त खाद्यान्न आवंटित किया है।