Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Ujjwala Yojana: सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर चाहते हैं तो इस योजना के लिए करें अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस

    PM Ujjwala Yojanaप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है। इस योजना का लाभ कोई भी एपीएल और बीपीएल राशन कार्डधारक उठा सकता है। इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    PM Ujjwala Yojana how to get subsidies lpg cylinder

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार देश के नागरिकों का जीवन स्तर में सुधार करने के लिए योजनाएं लेकर आती रहती है। इसके जरिए सरकार की कोशिश होती है कि कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाई जाए। इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से हर घर तक सिलेंडर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत सरकार एपीएल (APL) और बीपीएल (BPL) कार्ड धारक को मुफ्त में गैस सिलेंडर की सुविधा मिलती है। सरकार की कोशिश एलपीजी बढ़ावा देकर महिलाओं पर स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है और वनों की कटाई को रोकना है।

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सरकार दे रही सब्सिडी

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कार्यान्वयन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से चलाया जाता है। सरकार की ओर से कुछ दिन पहले राज्यसभा में जानकारी दी गई थी कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ से अधिक मुफ्त गैस सिलेंडर बांटे गए हैं। फिलहाल सरकार की ओर से इस योजना के तहत दिए गए सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है। यह अधिकतम 12 सिलेंडर पर दी जाती है।

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्रता

    • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
    • इस योजना के लिए आवेदन केवल महिला ही कर सकती है।
    • घर में कोई और एलपीजी कनेक्शन नहीं होना नहीं चाहिए।
    • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

    योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • राशन कार्ड
    • बैंक की पासबुक

    ये भी पढे़ं-

    Retail Sector में नौकरियों की मांग 12 प्रतिशत घटी, कोरोना के मामले कम होने के बाद भी नहीं सुधरी हालत

    RBI Digital Currency: कैसे काम करेगा ई-रुपया, क्रिप्टोकरेंसी से कितना होगा अलग, जानें पूरी डिटेल

    जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

    "