Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Svanidhi Scheme: क्‍या है पीएम स्‍वनिधि योजना, जिसमें सरकार बिना गारंटी देती है 50 हजार तक का लोन

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 11:00 AM (IST)

    PM Svanidhi Scheme अगर आप भी खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi   Yojana) के बारे में बताएंगे। इसमें सरकार द्वारा बिना गारंटी के 50000 रुपये तक का लोन देती है। इस लोन की मदद से आप आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

    Hero Image
    क्‍या है पीएम स्‍वनिधि योजना (जागरण फोटो)

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार ने कई स्कीम चलाई है। इन स्कीम में से एक पीएम स्वनिधि स्कीम (PM Svanidhi  Yojana) भी है। इस योजना के तहत आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए आसानी से बिना कोई गारंटी के लोन ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने कोविड महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों के लिए यह योजना शुरू की है।

    क्या है पीएम स्वनिधि स्कीम

    इस योजना में आप बिना कोई गारंटी के आसानी से लोन ले सकते हैं। लोन में मिली राशि की मदद से आप नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें सरकार 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन देती है। इस स्कीम में पहली बार 10,000 रुपये का लोन मिलता है और दूसरी बार 20,000 और तीसरी बार में 50,000 रुपये का लोन का लाभ दिया जाता है।

    योजना में मिली लोन की राशि को 12 महीने यानी 1 साल के भीतर वापस करनी होती है।

    यह भी पढ़ें- Bank Holiday In March: होली और गुड फ्राइडे के अलावा इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें मार्च में बैंक हॉलिडे लिस्ट

    पीएम स्वनिधि योजना के फायदे

    • कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लिया जा सकता है।
    • समय से पहले लोन चुकाने पर  7 फीसदी का सब्सिडी का लाभ मिलता है
    • डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार कैशबैक (Cashback) भी देती है।
    • लाभार्थी को 25 रुपये से 100 रुपये तक का कैशबैक का लाभ मिलता है

    कैसे करें अप्लाई

    • कोई भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं
    • आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अटैच करें।
    • इसके बाद आपको बताना होगा कि आप किस बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं।
    • अब बैंक द्वारा डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा।
    • डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के बाद लाभार्थी को लोन मिल जाएगा।

    कौन-से दस्तावेज है जरूरी

    • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
    • बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Details)
    • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
    • मोबाइल नंबर
    • पैन कार्ड (PAN Card)

    यह भी पढ़ें- Pm Kisan Yojana के लाभार्थी को मिलता है Kisan Credit Scheme का फायदा, जानें कैसे करें अप्लाई