Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Svanidhi Scheme: बिना गारंटी सरकार दे रही है 50000 रुपये का लोन, जानिए क्या है प्रोसेस, कैसे करें अप्लाई

    PM Svanidhi Scheme समाज के कमजोर और गरीब लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कई स्तर पर प्रयास कर रही है। इसी के तहत गरीब और वंचित लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना गारंटी के लोन दिया जाता है

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2022 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    PM Svanidhi Scheme Get Rs 50000 loan without guarantee

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Svanidhi Scheme: गरीबों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Street Vendor's AtmaNirbhar Nidhi) के तहत गरीब लोगों के लिए सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है। पीएम स्वनिधि योजना भी इसमें एक है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना शुरू की गई है। गरीब लोगों को किफायती ऋण प्रदान करने के लिए विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा योजना के तहत यह स्कीम शुरू की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत उन रेहड़ी-पटरी वालों को कवर किया जाता है, जिन पर कोरोना लॉकडाउन का सबसे अधिक असर हुआ था। आमतौर पर रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले लोग अपनी जीविका चलने के लिए रोज कमाते-खाते हैं। ऐसे पास ज्यादा सेविंग नहीं होती है। कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के बाद ऐसे लोगों पर बहुत गहरा असर पड़ा। केंद्र सरकार ने ऐसे ही लोगों के उद्धार के लिए पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की।

    बिना गारंटी लोन

    स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गारंटी के लोन मुहैया कराया जाता है। इसमें उन्हें 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। यह बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। यह लोन उन्हें बिजनेस बढ़ाने के लिए दिया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि स्ट्रीट वेंडर्स इस लोन को बार-बार ले सकते हैं।

    कैसे मिलता है लोन

    स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत पहली बार 10,000 रुपये का लोन मिलता है। लोन लेने के बाद इसे एक साल में चुकाया जा सकता है। आप थोड़ा-थोड़ा अमाउंट देकर हर महीने थोड़ा-थोड़ा भुगतान कर सकते हैं। हालांकि इसमें 20000 और 50000 हजार तक के लोन का विकल्प भी है।

    इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी सरकारी बैंक में जाना होगा। पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरकर आधार कार्ड के साथ उसे जमा करना होगा। मामूली जांच के बाद बैंक आमतौर पर लोन अप्रूव कर देता है। आपको बता दें कि इस योजना के रुपये किस्तों में मिलते हैं।

    ये भी पढ़ें- 

    सड़कों की हालत सुधारने के लिए सरकार जुटा रही है 3,800 करोड़ रुपये, नितिन गडकरी ने बताया क्या है मास्टर प्लान

    सरकारी ई- कॉमर्स पोटर्ल ONDC पर आने के लिए कंपनियों की लगी कतार, अब मिलेगा ये सामान

    जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

    "