सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने ब्रिक्स को बताया, GST भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 05 Sep 2017 12:46 AM (IST)

    पीएम मोदी ने बताया कि भारत में ईज ऑफ डुईंग की स्थिति में सुधार हो रहा है ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम मोदी ने ब्रिक्स को बताया, GST भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स के मंच से सोमवार को भारत में विदेशी निवेश के स्वागत को जमीन तैयार की। वस्तु एवं सेवा कर कानून (जीएसटी) को सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धी सूचकांक में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जीएसटी का इंट्रोडक्शन देते हुए इसे सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया। साथ ही उन्होंने संकेत भी दिए कि यह बिजनेस प्रक्रिया को और आसान बनाएगा। उन्होंने कहा, “वस्तु एवं सेवा कर कानून (जीएसटी) जिसे 1 जुलाई 2017 को देशभर में लागू किया गया था वो भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। एक झटके में इसने देश में 1.3 बिलियन लोगों के लिए एकीकृत बाजार की स्थापना कर दी।”

    पीएम मोदी का पूरा जोर संभावित विदेशी निवेशकों को यह समझाने पर था कि भारत में ईज ऑफ डुईंग की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने 9वें ब्रिक्स सम्मेलन के ब्रिक्स व्यापार फोरम बैठक में कहा, “दुनिया की खुली अर्थव्यवस्था में भारत तेजी से बदल रहा है। विदेशी प्रत्यक्ष निवेश प्रवाह अभी सबसे ज्यादा 40 फीसद है। भारत विश्व बैंक सूचकांक की सूची में दुनिया में व्यापार करने की असानी वाले देशों में आगे बढ़ा है और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में गत दो वर्षों में देश ने 32 पायदान की छलांग लगाई है। डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और मेक-इन-इंडिया जैसे कार्यक्रमों से देश की आर्थिक दशा बदल रही है। ये सब कार्यक्रम भारत को ज्ञान आधारित, कौशल समर्थित और प्रौद्योगिकी सक्षम समाज बनाने का काम कर रहे हैं।”

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें