कान खोलकर सुन लो ट्रंप! पीएम मोदी क्या बोल रहे हैं...'देशहित के लिए भारत भारी कीमत चुकाने को तैयार है'
PM Modi react on Trump Tariff पीएम मोदी ने कहा हमारे लिए हमारे किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत किसानों मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। मुझे पता है कि हमें इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं भारत इसके लिए तैयार है।

नई दिल्ली। रूस से तेल की खरीदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इतनी चुभ रही है कि वह लगातार टैरिफ के बहाने इसकी खुन्नस निकाल रहे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के बढ़ते टैरिफ और गैर जिम्मेदार रवैये पर तीखा हमला बोला है। एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह "किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे और भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं।" यह बयान अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के कुछ घंटों बाद दिया गया है।
एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, "हमारे लिए, हमारे किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। मुझे पता है कि हमें इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं, भारत इसके लिए तैयार है।"
'किसान हमारे देश की रीढ़'
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के मछुआरों और पशुपालकों के लिए, भारत आज तैयार है। हमारे कृषि वैज्ञानिकों के लिए अगला लक्ष्य सभी के लिए पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना है। किसान हमारे देश की रीढ़ रहे हैं। सरकार ने किसानों की शक्ति को राष्ट्र की प्रगति का आधार माना है। पिछले 10 वर्षों में बनाई गई नीतियाँ किसानों के कल्याण और किसानों का विश्वास जीतने पर केंद्रित थीं। सरकार किसानों की आय बढ़ाने, कृषि व्यय कम करने और किसानों के लिए आय के नए स्रोत विकसित करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रही है।
ट्रंप लगातार दे रहे टैरिफ धमकी
दरअसल, 6 अगस्त को अमेरिका ने रूस से तेल आयात करने पर भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की, जिससे कुल शुल्क 50% हो गया। 7 अगस्त के 21 दिन बाद लागू होने वाले इस नए आयात कर के कारण कुछ भारतीय निर्यातों पर शुल्क बढ़कर 50% तक हो जाएगा - जो किसी भी अमेरिकी व्यापारिक साझेदार पर लगाए गए सबसे ज़्यादा शुल्कों में से एक है।
पिछले सप्ताह ट्रम्प ने धमकी दी थी कि वह रूसी तेल और हथियार खरीदने पर भारत को दंडित करेंगे तथा दोनों देशों को “मृत अर्थव्यवस्थाएं” कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।