PM Modi ने जिस पोस्ट ऑफिस स्कीम में कर रखा है 9 लाख से ज्यादा का निवेश, उसमें कितना मिलता है रिटर्न?
PM Modi Post Office Investment प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस मौके पर हम जानेंगे कि आखिर पीएम मोदी ने पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में कितना निवेश कर रखा है? उन्होंने पोस्ट ऑफिस की National Savings Certificate स्कीम में 9.12 लाख रुपये का निवेश कर रखा है। आइए जानते हैं इस स्कीम पर कितना रिटर्न मिलता है।

नई दिल्ली। PM Modi Post Office Investment: दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को अपना 75वां जन्मदिन (PM Modi 75th Birthday) मना रहे हैं। 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी "स्वदेशी" अभियान के प्रबल समर्थक रहे हैं। 'मेक इन इंडिया' अभियान से लेकर योग को वैश्विक मंच पर लाने तक, उन्होंने भारत की संस्कृति को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाया है। देश की सेवा करने के साथ पीएम मोदी निवेश भी करते हैं।
पीएम मोदी ने पोस्ट ऑफिस की स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में लाखों रुपये का निवेश कर रखा है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर आइए जानते हैं कि आखिर Post Office के National Savings Certificate स्कीम में कितने फीसदी का रिटर्न मिलता है।
क्या है Post Office की National Savings Certificate स्कीम?
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate) डाकघर की एक सेविंग स्कीम है। आप भारत के किसी भी डाकघर में जाकर इसमें निवेश कर सकते हैं। यह भारत सरकार की पहल है जो मुख्य रूप से छोटे से मध्यम आय वाले निवेशकों के लिए है। पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत धारा 80सी के तहत वित्तीय वर्ष के दौरान NSC में किए गए निवेश पर कर कटौती उपलब्ध है। यह एक कम जोखिम वाला निवेश विकल्प है - जो व्यावहारिक रूप से शून्य जोखिम के साथ रिटर्न देता है।
पीएम मोदी ने डाकघर की NSC स्कीम में कितना कर रखा है निवेश?
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) में 9.12 लाख रुपये का निवेश किया है। यह निवेश 5 साल के लिए हैं। यानी 5 साल में पीएम मोदी का पैसा मैच्योर हो जाएगा।
- NSC No 475961xxxxx - 2,15,455
- NSC No 02000800xxxxx- 1,93,471
- NSC No 02003199xxxxx- 1,82,746
- NSC No 02005485xxxxx- 1,70,248
- NSC No 02010950xxxxx- 1,50,478
National Savings Certificate स्कीम में कितना मिलता है रिटर्न?
डाकघर राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर वर्तमान वार्षिक ब्याज दर वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए 7.7% है, जो वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर आधारित है। सरकार द्वारा इस दर की तिमाही समीक्षा की जाती है। 5 वर्षों की मेच्योरिटी अवधि के साथ, अर्जित ब्याज मूलधन में जोड़ा जाता है, जिससे परिपक्वता पर एक बड़ी राशि बनती है। निवेशक आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत निवेशित राशि पर ₹1.5 लाख तक की कर कटौती का दावा कर सकते हैं।
वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) में अगर आपने एक लाख रुपये का निवेश किया है तो 5 साल बाद यह लगभग ₹1.44 लाख हो जाएगा। इसका मतलब है कि 5 साल की अवधि में निवेश पर ब्याज लगभग ₹44,903 बढ़ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।