एक्सलेटर, वाईफाई से लेकर फूड कोर्ट तक, जानिए Amrit Bharat station पर मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 22 मई शुक्रवार के दिन 103 Amrit Bharat Railway Station का उद्घाटन किया। ये रेलवे 18 राज्यों के 86 जिलों में शुरू होगी। इसे बनाने में सरकार का कुल 1100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। चलिए जानते हैं कि सरकार ने करोड़ों रुपये का खर्च कर रेलवे स्टेशन और सर्विस को कैसे आम आदमी के लिए बेहतर बनाने की कोशिश की है।

नई दिल्ली। कल का दिन देश के रेलवे विभागों और यात्री दोनों के लिए खास होने वाला है। वंदे भारत की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने रेलवे सर्विस को बेहतर बनाने के लिए एक और प्रयास किया है। कल 22 मई, गुरुवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन (Amrit Bharat Railway Station) का उद्घाटन किया है। ये रेलवे देश के 18 राज्यों के 86 जिलों में चलने वाली है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि इन रेलवे स्टेशन में आम आदमी को क्या सुविधाएं मिलने वाली है। वहीं कैसे ये नई सर्विस उनकी यात्रा और सुविधाजनक बना देगी।
Amrit Bharat Station पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेलवे विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन में मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने की कोशिश की गई है। आपको नीचे बताई गई सुविधाएं मिलने वाली है। इनमें-
- सभी यात्रियों को एसी वेटिंग रूम, Retiring रूम और छोटे बच्चों के देखभाल के लिए Baby Care रूम भी दिया जा रहा है।
- इसके अलावा रेलवे स्टेशन बिना किसी परेशानी के पहुंच पाएं, उसके लिए Escalators और लिफ्ट की सुविधाएं दी जाएगी।
- वही हर जगह डिजिटल डिस्प्ले और Green Energy पर आधारित इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है।
- सभी यात्रियों को हाई स्पीड वाईफाई, वॉटर एटीएम और फूड कोर्ट मिलने वाले हैं।
- शौचालय में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है।
- इसके साथ ही टिकट सिस्टम को भी सुधारने की कोशिश की गई है।
कहां-कहां शुरू होगा अमृत रेलवे?
अमृत भारत रेलवे स्टेशन देश के 18 राज्यों में शुरू होने वाला है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और चंडीगढ़, झारखंड और तेलंगाना शामिल हैं। इन सभी राज्यों में से उत्तर प्रदेश में ज्यादा अमृत भारत रेलवे स्टेशन शुरू होने जा रहे हैं। इन संख्या 19 है। वही गुजरात में 18, महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 9, राजस्थान में 8, मध्यप्रदेश में 6, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 3 और झारखंड और तेलंगाना में 3 रेलवे स्टेशन शुरू होने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।