Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि बजट 9 साल में 5 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ: पीएम मोदी

    यह प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित दूसरा वेबिनार था। गुरुवार को उन्होंने हरित विकास विषय पर विस्तार से बात की थी। कुल मिलाकर वह 11 मार्च तक 12 पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करने वाले हैं। बजट उल्लिखित सप्तऋषि प्राथमिकताओं के निर्माण के लिए विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं।

    By AgencyEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 24 Feb 2023 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    Agriculture budget rises 5 times in 9 years to over Rs 1.25 lakh cr: PM Modi

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 पिछले 8-9 वर्षों की तरह ही कृषि क्षेत्र पर केंद्रित है। इसमें तिलहन और खाद्य तेलों पर भारत की आयात निर्भरता को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी कृषि और सहकारी क्षेत्रों के हितधारकों के साथ बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का कृषि बजट कई गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

    खाद्य तेल के आयात पर खर्च होते हैं 1.5 लाख करोड़

    उन्होंने कहा, "2014 में हमारे सत्ता में आने से पहले कृषि क्षेत्र का बजट 25,000 करोड़ रुपये से कम था। आज देश का कृषि बजट 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।" उन्होंने कहा कि सरकार दलहन और तिलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। भारत खाना पकाने के तेल के आयात पर लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है।

    कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप्स की संख्या 3000 तक पहुंची

    प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि बजट कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप पर केंद्रित है और उनके लिए धन के नए अवसर बनाने के लिए एक एसीलेरेटर फंड का भी प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने देखा कि नौ साल पहले कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप्स की संख्या लगभग नगण्य थी, जो अब बढ़कर 3,000 से अधिक हो गई है।

    पीएम 11 मार्च तक बजट के बारे में करेंगे 12 वेबिनार

    यह प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित दूसरा वेबिनार था। गुरुवार को उन्होंने हरित विकास विषय पर विस्तार से बात की थी। कुल मिलाकर वह 11 मार्च तक 12 पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करने वाले हैं। केंद्रीय बजट 2023-24 में उल्लिखित "सप्तऋषि" प्राथमिकताओं के निर्माण के लिए विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं।

    हितधारकों को साथ लाने के लिए हो रहे हैं वेबिनार

    पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सहकारिता क्षेत्र में एक नई क्रांति हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि सहकारी क्षेत्र, जो पहले केवल कुछ राज्यों तक सीमित था, अब पूरे देश में फैलाया जा रहा है। बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन में तालमेल लाने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाने के लिए बजट के बाद के वेबिनार के विचार की परिकल्पना प्रधानमंत्री ने की थी। बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया।