Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi’s 75th Birthday: पीएम मोदी कहां-कहां करते हैं निवेश, सोने से लेकर एफडी तक क्या-क्या हैं पोर्टफोलियो में शामिल?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन (PM Modi’s 75th Birthday) है। साल 2014 से ही पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हुए हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज जानते हैं कि पीएम मोदी द्वारा कहां-कहां निवेश किया गया है। उनके पोर्टफोलियो में कौन-कौन सी स्कीम शामिल हैं?

    Hero Image
    PM Modi’s 75th Birthday: पीएम मोदी कहां-कहां करते हैं निवेश

    नई दिल्ली। 17 सितंबर, बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन (PM Modi’s 75th Birthday) है। पीएम मोदी 11 सालों से देश के प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे हैं। उनके द्वारा कई स्कीम की शुरुआत की गई। वहीं वे हमेशा से ही Make In India में विश्वास करते आए हैं। पीएम मोदी के कार्यकाल में रिटेल निवेशकों की संख्या 2 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपको पता है कि खुद पीएम मोदी कहां-कहां निवेश करते हैं। इसके साथ ही उनके पास कितना सोना है। चलिए इसके बारे में डिटेल में बात करें।

    PM Modi Investment: क्या-क्या है पोर्टफोलियो में शामिल?

    पीएम मोदी के पास 52,920 रुपये कैश के रूप में मौजूद है। साथ ही उन्होंने बैंक में कुल 2,86,40,642 रुपये रखें हुए हैं। इसमें SBI गांधीनगर में ब्रांच के 73,304 रुपये और SBI शिवाजी नगर, वाराणसी के 7000 रुपये इत्यादि शामिल हैं।

    किस पोस्ट ऑफिस स्कीम में किया निवेश?

    पीएम मोदी की मन पसंदीदा पोस्ट ऑफिस की स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है। उन्होंने एनएससी में कुल 9,12,398 रुपये निवेश किए हैं। उनके पास एनएससी के पास अलग-अलग तरह के सर्टिफिकेट है।

    • NSC No 475961xxxxx - 2,15,455
    • NSC No 02000800xxxxx- 1,93,471
    • NSC No 02003199xxxxx- 1,82,746
    • NSC No 02005485xxxxx- 1,70,248
    • NSC No 02010950xxxxx- 1,50,478

    इन सभी में ही 1,50,000 रुपये निवेश किए गए हैं। मौजूदा समय में इस स्कीम में 7.7 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

    कितनी गोल्ड ज्वैलरी हैं शामिल?

    इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के पास 45 ग्राम की 4 रिंग है, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है। इसके अलावा पीएम मोदी की तरफ से कुल 3,33,179 रुपये इनकम टैक्स क्लेम किया गया है।

    कितनी है संपत्ति?

    My Neta की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के पास न ही कोई खेती-बाड़ी के लिए जमीन है। इसके साथ ही रहने के लिए भी कोई बिल्डिंग नहीं है।

    क्या शेयर बाजार में किया है निवेश?

    वेबसाइट के अनुसार पीएम मोदी द्वारा शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया गया है।