Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना का अपडेट, कब जारी होगी 13वीं किस्त; लिस्ट में फटाफट चेक करें अपना नाम

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 08:43 PM (IST)

    PM Kisan 13th Installment लगभग चार महीने पहले पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी की थी। केंद्र सरकार अब किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करने की तैयारी कर रही है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    PM Kisan 13th Installment: PM Kisan Samman Nidhi Release Date

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan Samman Nidhi: मोदी सरकार ने अक्टूबर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 12वीं किस्त जारी की थी। अब देश के लाखों किसान योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) का इंतजार कर रहे हैं। इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही थी कि सरकार जनवरी में पैसा ट्रांसफर कर देगी। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब तो फरवरी भी लगभग आधी बीत चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान (PM Kisan Yojana) केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो देश के सभी भूमिधारक किसानों को कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आय सहायता प्रदान करती है। यह योजना किसानों को एक सम्मानजनक जीवन के लिए सहायता के रूप में शुरू हुई थी। इस योजना के लाभार्थियों की पूरी वित्तीय देनदारी सरकार द्वारा वहन की जाती है।

    कितना मिलता है पैसा

    पीएम किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारी किसानों के परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। ये राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। सभी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।

    कब जारी होगी किस्त

    पीएम किसान की 13वीं किस्त होली से पहले जारी होने की उम्मीद है। सरकार इस किस्त को जारी करने की सभी तैयारियां कर रही है। जैसे ही राज्यों से मिले डाटा संकलित कर लिए जाते हैं, किस्त जारी करने का ऐलान कर दिया जाएगा।

    कैसे कर सकते हैं अपने स्टेटस की जांच

    • चरण 1: pmkisan.gov.in पर जाएं।
    • चरण 2: होम पेज पर 'Farmers Corner' सेक्शन के तहत 'Beneficiary Status' विकल्प चुनें।
    • चरण 3: पंजीकृत आधार संख्या या बैंक खाता संख्या दर्ज करें।
    • चरण 4: 'डेटा प्राप्त करें' पर क्लिक करें।
    • चरण 5. आपको किस्त की स्थिति का पता चल जाएगा।

    इनको नहीं मिलेगा लाभ

    जिन किसानों ने अभी तक अपना ईकेवाईसी पूरा नहीं किया है, उन्हें 13वीं किस्त की राशि नहीं मिलेगी। पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, ईकेवाईसी पीएम किसान में पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। आपको बताते चलें कि ईकेवाईसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी थी।

    ये भी पढ़ें-

    Indian Passport Seva: कैसे बनता है आपका पासपोर्ट, कितना लगता है समय, जानिए इससे जुड़ी सभी डिटेल्स

    आपके लिए कितना फायदेमंद है नया टैक्स सिस्टम, क्या हैं New Tax Regime के साइड इफेक्ट