Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! किसानों को हर साल सरकार दे रही है हजारों रुपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 07:31 PM (IST)

    सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। इनमें पीएम किसान मानधन योजना और पीएम किसान योजना प्रमुख है। ये दोनों योजनाएं किसानों को सुरक्षा देने के लिए चलाई जा रही हैं।

    Hero Image
    Every Year Government is Giving Thousands of Rupees to the Farmers

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों को खुशहाल बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें PM Kisan Yojana और PM Kisan Maandhan Yojana प्रमुख हैं। हाल के दिनों में ये दोनों योजनाएं बहुत लोकप्रिय हो गई हैं और इनसे लाखों किसानों का भला हो रहा है। पिछले महीने ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार द्वारा इन योजनाओं के तहत हर साल अरबों रुपये खर्च किए जाते हैं। किसानों को भी इन योजनाओं के तहत सरकार द्वारा समय-समय पर मिलने वाले अनुदान का इंतजार किया रहता है। PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त का इंतजार सितंबर से ही किया जाने लगा था। हम आपको बताते हैं कि पीएम किसान योजना और पीएम मानदान योजना की खूबियां क्या हैं।

    पीएम किसान योजना

    किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। ये पैसा दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में जारी किया जाता है। 17 अक्टूबर 2022 को इस योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते आई थी।

    क्या है शर्तें

    पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पीएम किसान पोर्टल के अनुसार ईकेवाईसी PM KISAN में पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है। OTP आधारित eKYC पीएम किसान के पोर्टल पर भी उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।

    इन लोगों को नहीं मिलता फायदा

    • संवैधानिक पदों पर आसीन लोग इस स्कीम के तहत सालाना 6,000 रुपये नहीं ले सकते।
    • केंद्र सरकार के पूर्व या वर्तमान मंत्रियों, राज्य सरकारों के पूर्व या वर्तमान मंत्रियों के अलावा लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों को पीएम किसान की राशि नहीं दी जाती।
    • नगर निगम, जिला पंचायतों के मेयर या प्रमुख को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता।
    • अगर कोई किसान सरकारी मुलाजिम है तो भी उसे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जाता।
    • यह नियम ग्रुप डी स्टाफ पर लागू नहीं होता है।
    • ऐसे पेंशनर्स, जिन्हें हर महीने 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पेंशन मिलती हो, वे इस योजना में कवर नहीं होते।

    कितना मिलता है पैसा

    पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। ये राशि तीन समान किस्तों में जमा की जाती है। हर चार महीने में 2,000 रुपये की राशि प्रत्येक पात्र पंजीकृत किसान के बैंक खाते में जमा की जाती है।

    कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

    • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
    • होम पेज पर फॉर्मर कॉर्नर के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें।
    • यहां एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
    • राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम आदि जानकारियां भरें।
    • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
    • कैप्चा कोड एंटर करें।

    पीएम किसान मानधन योजना

    PM Kisan Maandhan Yojana एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है, जिसके तहत 60 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद व्यक्ति को प्रति माह 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। छोटे और सीमांत किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है, वे इस योजना के पात्र हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों की मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    क्या हैं योजना की शर्तें

    किसान के पास आधार कार्ड और बचत बैंक खाता या जन धन खाता होना चाहिए। 60 वर्ष की आयु तक पहुंचने तक लाभार्थी को 55 रुपये से 200 रुपये तक हर महीने जमा करना होगा। 60 वर्ष की आयु के बाद किसान, पेंशन राशि के लिए दावा कर सकता है।

    कैसे करें रजिस्टर

    • कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर रजिस्ट्रेशन कराएं।
    • नामांकन प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेक या बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है।
    • वीएलई आधार संख्या, लाभार्थी का नाम और जन्म तिथि को वेरिफिकेशन करेगा।
    • बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य पर्सनल डिटेल भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
    • ऑटोमैटिक सिस्टम लाभार्थी की आयु की काउंटिंग करेगा कि कितनी मासिक पेंशन बनती है।
    • किसान पेंशन खाता संख्या (KPAN) जनरेट की जाएगी किसान कार्ड प्रिंट हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें-

    नहीं मिली PM Kisan Samman Nidhi तो लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, अगली किस्त आने से पहले जरूरी है ये काम

    FTX: कैसे ताश के महल की तरह ढह गया दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज