Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan का लाभ ले रहे 80 हजार अपात्र किसानों से होगी रिकवरी, लाभार्थी बनने से पहले जानें पात्रता की शर्तें

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 06:30 PM (IST)

    PM Kisan Yojana का लाभ पाने के लिए आपको योजना की सभी शर्तों और नियमों का पालन करना होता है। अगर कोई व्यक्ति इनकम टैक्स जमा करता है या पूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद और डॉक्टर इंजीनियर वकील सीए आदि तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से इस योजना का लाभ लेता है तो सरकार उससे रिकवरी कर सकती है।

    Hero Image
    PM Kisan Yojana का लाभ किसानों को दिया जाता है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan Yojana Eligibility criteria: केंद्र सरकार की ओर से हाल में बड़ा कदम उठाते हुए पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे बिहार के 81,595 अपात्र किसानों को स्कीम से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही उनके रिकवरी का भी प्रोसेस शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो इसकी पात्रता की शर्त को अच्छे से समझ लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- Diesel Cars: 10 फीसदी महंगे होंगे डीजल वाहन! नितिन गडकरी का अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव

    PM Kisan Yojana का लाभ किन लोगों को नहीं मिलेगा

    • सभी संस्थागत जमीन के मालिक।
    • पूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद रखने वाला व्यक्ति।
    • पूर्व या वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार में मंत्री।
    • 10,000 रुपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन पाने वाला व्यक्ति।
    • वे व्यक्ति जो इनकम टैक्स जमा करते हैं।
    • इसके डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए आदि को भी इसका लाभ नहीं मिलता है।

    PM Kisan योजना के पात्र

    पीएम किसान योजना की वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान योजना का लाभ सभी किसान परिवारों को मिलता है। इस योजना में शुरुआत में केवल 2 हेक्टेयर तक की भूमि रखने वाले किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाता था, लेकिन एक जून,2019 से इसे सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें- Mutual Funds में SIP या Lumpsum क्या है निवेश करने का सही तरीका, समझें दोनों के फायदे और नुकसान

    क्या है PM Kisan Yojana?

    पीएम किसान योजना को केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सीधी मदद पहुंचाने के लिए 24 फरवरी, 2019 को शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत सभी पात्र किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दो-दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इस स्कीम का लाभ देश में करोड़ों किसानों की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दिया जाता है।

    सरकार की ओर से कब तक पीएम किसान की 14 किस्तें किसानों को जारी की जा चुकी हैं। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाई करना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं।