PM Kisan Yojana 21st Installment से पहले सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब घर बैठे हो जाएगा e-KYC; देखें स्टेप्स
PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त आने के बाद अब किसान बेसब्री से 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन किसानों में से एक है और चाहते हैं कि आपको पैसे मिलने में किसी तरह की देरी न हो तो समय रहते अपना e-KYC पूरा कर लें। आइए जानते हैं कि आप घर बैठे अपना ई-केवाईसी कैसे पूरा कर सकते हैं।

नई दिल्ली। पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का पैसा जल्द जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये पैसा किसानों को दिवाली से पहले मिल सकता है। लेकिन इनका फायदा उन किसानों को नहीं मिलेगा, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है।
PM-Kisan की अगली किस्त पाना अब आसान, कुछ ही मिनटों में घर बैठे करें e-KYC! किस्त प्राप्त करने हेतु अब किसान बहन - भाई घर बैठे कुछ ही मिनटों में आधार आधारित OTP से e-KYC पूरी कर सकते हैं और सफल e-KYC की सूचना SMS/ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। #Agriculture #PMKisan pic.twitter.com/e4AhHvpMUg
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) September 9, 2025
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। अब किसान घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसका क्या प्रोसेस है?
PM Kisan Yojana e-KYC कैसे करें?
अगर आप घर बैठे पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: क्या पहले की तरह इस बार भी अक्टूबर में आएगी 21वीं किस्त या करना होगा और इंतजार? देखें डिटेल
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस?
- स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- स्टेप 2- अब यहां आपको लॉगिन करने के बाद e-KYC का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- स्टेप 3- इसके बाद यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर, Search पर क्लिक करें।
- स्टेप 4- यहां आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर, Get OTP पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 5- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
- स्टेप 6- आपका e-kYC पूरा हो चुका है। आपके मोबाइल नंबर पर सफल ई-केवाईसी से जुड़ा एक मैसेज भी आएगा।
PM Kisan Yojana: कब आएगा 21 वीं किस्त का पैसा?
पिछले साल सरकार ने 18वीं किस्त का पैसा अक्टूबर के महीने जारी किया था। ऐसे में अब उम्मीद की जारी है कि पीएम किसान की 21वीं किस्त का पैसा भी अक्टूबर 2025 में जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकार दिवाली गिफ्ट के रूप में किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अक्टूबर में जारी कर सकती है। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आई है।
अगर आप चाहते हैं कि आपको समय रहते पैसे मिल जाएं, तो अपना ई-केवाईसी समय रहते पूरा कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।