Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th Installment: खत्म हुआ 20वीं किस्त का इंतजार, 2 अगस्त को काशी से PM मोदी भेजेंगे 2-2 हजार

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:27 PM (IST)

    PM Kisan Yojana 20th Installment Date पीएम किसान सम्मान निधि योजना की (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने घोषणा कर दी है कि कब 20वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में भेजा जाएगा।

    Hero Image
    काशी की धरती से पीएम मोदी भेजेंगे PM Kisan की 20वीं किस्त

    नई दिल्ली। PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसान भाइयों का इंतजार खत्म हो चुका है। सरकार ने ऐलान कर दिया है कि कब 20वीं किस्त जारी की जाएगी। कृषि मंत्रालय के अनुसार 2 अगस्त 2025 को काशी की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी इस योजना की 20वीं किस्त का पैसा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए यह धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।

    PM Kisan Yojana: इनके खाते में आएंगे 2-2 हजार

    पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त सीधे किसानों के खाते में भेंजेगे। ये राशि उन्हीं किसानों के खाते में आएगी जिनकी केवाईसी पूरी हुई होगी और जिनका नाम 20वीं किस्त की लिस्ट में होगा। अगर आपका नाम लाभार्थी लिस्ट (Beneficiary List) में नहीं होगा तो आपके अकाउंट में पैसा नहीं आएगा।

    9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा PM Kisan की 20वीं किस्त का लाभ

    सरकारी आंकड़ों के अनुमान के मुताबिक 20वीं किस्त से देश के करीब 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। 2 अगस्त को पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। यहां होने वाले कार्यक्रम में देशभर के लाखों किसान वर्चुअल और फिजिकल माध्यम से जुड़ेंगे। 

    आपके मोबाइल पर आएगा मैसेज, न आने पर करें ये काम

    अगर आप एक लाभार्थी किसान हैं तो पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment) आते ही आपके मोबाइल की घंटी बजेगी। यानी बैंक में क्रेडिट होने का मैसेज आएगा। सबसे पहले आपको जाकर Beneficiary Status चेक करना होगा। अगर यहां पर आपका नाम होगा तो आपके खाते में 2 हजार रुपये आएंगे।

    अगर आपके खाते में 20वीं किस्त का पैसा नहीं आए तो सबसे पहले तुरंत ई-केवाईसी कराएं। साथ ही साथ आपको अपने बैंक से आधार लिंक कराना चाहिए। ई-केवाईसी के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर से संपर्क करना होगा।