PM Kisan 20th Installment का एलान 18 जुलाई को होगा या और इंतजार करना पड़ेगा? क्या है इसे लेकर अपडेट
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का किसान भाई-बहन जून से ही इंतजार में बैठे हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि 18 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का एलान कर सकते हैं। क्या इसकी घोषणा 18 जुलाई को हो जाएगी? आइए जानते हैं इसे लेकर क्या अपडेट है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत उन्हें हर साल 6000 रुपये मिलते हैं, जो तीन अलग-अलग किस्त में दिए जाते हैं। इन पैसों का किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच मीडिया रिपोर्ट में ये कहा जा रहा था कि इस योजना की 20वीं किस्त का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में कर सकते हैं। जागरण के सूत्रों ने बताया था कि सरकार की तैयारी पूरी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय निकालकर 20वीं किस्त का एलान कर देंगे।
अब सवाल ये है कि 18 जुलाई को किस्त का एलान होगा या अभी और इंतजार करना पड़ेगा?
18 जुलाई को होगा 20वीं किस्त का एलान?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करने जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यहां वे 7100 करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. इनमे आईटी, रेलवे, सड़क इत्यादि से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का भी एलान कर सकते हैं। एलान होने के बाद किसानों के खाते में योजना का 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। अगर 20वीं किस्त का एलान कल होना है, तो इसे लेकर आज 17 जुलाई को अधिकारिक अपडेट आनी चाहिए।
किन किसानों के अटकेंगे पैसे?
जिन किसानों ने अब तक योजना से जुड़ा ई-केवाईसी नहीं किया है। उनके पैसे अटक सकते हैं। क्योंकि ई-केवाईसी करना बेहद जरूरी है। आप ई-केवाईसी बैंक जाकर या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
बैंक खाता आधार से लिंक होना भी काफी जरूरी है, इसके बिना भी आपके पैसे अटक सकते हैं। आप ये कार्य अपने बैंक जाकर पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी इत्यादि की जरूरत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।