Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त पाने के लिए कर लीजिए ये जरूरी काम, चूके तो फंस सकते हैं आपके पैसे

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 07:20 PM (IST)

    गर आप चाहते हैं कि PM Kisan Yojana की सभी किस्तें आपके बैंक खाते में सुचारू रूप से आती रहीं तो आपके लिए E-KYC कराना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर कुछ समय में ही ई-केवाईसी कर सकते हैं। कृषि कार्यालय में जाकर भू सत्यापन जरूर करा लें नहीं तो हो सकता है कि आप 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये लेने से रह जाएं।

    Hero Image
    PM Kisan Yojana 14th installment you must do these things to get money in the account

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त का इंतजार देश के सभी पात्र किसान बेसब्री से कर रहे हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाते हैं और आपको बिना किसी तकलीफ के अपने बैंक खाते में पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपये मगवाने हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इस लेख में हम आपको 3 जरूरी कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे करने के बाद आपके खाते में PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त नहीं रुकेगी। आइए इनके बारे में तुरंत जान लेते हैं।

    E-KYC

    अगर आप चाहते हैं कि PM Kisan Yojana की सभी किस्तें आपके बैंक खाते में सुचारू रूप से आती रहीं तो आपके लिए E-KYC कराना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर कुछ समय में ही ई-केवाईसी कर सकते हैं।

    वहीं, अगर आप कम्प्यूटर का कम ज्ञान रखते हैं या फिर खुद से E-KYC करने में असमर्थ हैं तो गांव के आस-पास किसी भी Comman Service Centre या फिर पंचायत मित्र की मदद से ये काम कर सकते हैं। ऐसा करने से ये लगभग पक्का हो जाएगा कि आप किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का लाभ उठा सकेंगे।

    भू सत्यापन

    PM Kisan Yojana का लाभ उठाने के लिए दूसरा सबसे जरूरी काम भू सत्यापन कराना है। अगर आपने अभी तक ये काम नहीं किया है तो संबंधित कृषि कार्यालय में जाकर भू सत्यापन जरूर करा लें, नहीं तो हो सकता है कि आप 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये लेने से रह जाएं। भू सत्यापन कराने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पडे़गी। इनमें आधार कार्ड, जमाबंदी, खसरा और खतौनी जैसे दस्तावेज शामिल हैं।

    बैंक अकाउंट की KYC

    अगर आपने ज्यादा दिनों से अपने बैंक खाते में कोई लेन-देन नहीं किया है तो हो सकता है कि ये अस्थाई रूप से बंद हो गया हो। ऐसे में आपको बैंक अकाउंट की KYC कराना बहुत जरूरी है। अन्यथा की स्थिति में आपके बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपये आने में दिक्कत हो सकती है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner