Move to Jagran APP

PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान की 12वीं किस्त में एक बड़ा अपडेट, लिस्ट में नहीं होगा इन लोगों का नाम

PM Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत सरकार किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर देती है। सरकार ये पैसा तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये एक वर्ष में निश्चित अंतराल पर किसानों को उपलब्ध कराती है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Published: Mon, 17 Oct 2022 10:43 AM (IST)Updated: Mon, 17 Oct 2022 10:43 AM (IST)
PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान की 12वीं किस्त में एक बड़ा अपडेट, लिस्ट में नहीं होगा इन लोगों का नाम
PM Kisan Samman Nidhi Yojna 12th installment release by PM Modi Today

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 12 वीं किस्त किसानों को जारी करेंगे। इसके तहत सरकार 16,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर ट्रांसफर करेगी। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत सरकार हर पात्र किसान परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 6,000 रुपये प्रतिवर्ष दो-दो हजार की तीन सामान किस्तों में हर वर्ष एक निश्चित अंतराल पर देती है।

loksabha election banner

ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, तो आपको इसकी पात्रता के बारे में जानना चाहिए।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) की पात्रता

  • छोटे और सीमांत किसान इस योजना के पात्र हैं।
  • कृषि योग्य भूमि रखने वाला कोई किसान परिवार इसके लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
  • शहरी और ग्रामीण दोनों किसान परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) का लाभ

  • ऐसे लोग जो कि किसी संवैधानिक पद पर हैं या रह चुके हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • वर्तमान या फिर पूर्व केंद्र सरकार में मंत्री/ राज्य सरकार में मंत्री, पूर्व या फिर वर्तमान लोकसभा/ राज्य सभा सांसद, पूर्व या फिर वर्तमान विधायक, नगर पालिका के पूर्व या वर्तमान मेयर, जिला पंचायत के पूर्व और वर्तमान चेयरपर्सन इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी सरकारी उपक्रम में काम करने वाले कर्मचारी भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। हालांकि मल्टी टास्किंग स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को इससे बाहर रखा गया है।
  • ऐसे पूर्व सरकारी कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को छोड़कर) जिनकी पेंशन 10,000 प्रतिमाह से अधिक हैं, वे भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

इन लोगों नहीं मिलेगा लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी। योजना शुरू होने के बाद कई लोगों ने फर्जी तरीके से दस्तावेज लगाकर इस योजना का फायदा उठाया था, जिनकी किस्त इस बार नहीं आएगी। साथ ही जो लोग फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले चुके हैं, उनसे वसूली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढे़ें-

Digital Banking: 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिटें शुरू; पैसा भेजने से लेकर लोन लेना तक होगा आसान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, वित्तीय घाटे को लेकर सतर्क है सरकार

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.