Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana का मिलेगा आपको लाभ या नहीं? जानिए कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस?

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 09:05 AM (IST)

    PM Kisan Samman Nidhi Yojana केंद्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए पीएम किसान योजना की शुरुआत की है। इस योजना में किसानों को 14वीं किस्त का लाभ मिल गया है वहीं कई किसान अभी भी इस योजना से वंचित हैं। ऐसे में उन्हें एक बार पीएम किसान योजना के लाभार्थी की लिस्ट को जरूर चेक करना चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    PM Kisan Yojana का मिलेगा आपको लाभ या नहीं?

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan Yojana: देश में कई किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है। देश में कई किसानों को बे-मौसम बरसात की वजह से नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह योजना काफी मदद करती है। ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई किसानों को इस योजना से काफी लाभ मिल रहा है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि किस्तों के तौर पर दी जाती है। कई किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे में उन्हें चेक करना चाहिए कि क्या वह पीएम किसान योजना के बेनिफिसयरी लिस्ट में नाम है या नहीं।

    लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

    • आपको सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना है।
    • अब आप नो यॉर स्टेटस (Know Your Status ) पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर जान ने के लिए Know your registration no.को सिलेक्ट करें।
    • अब आप एपना मोबाइल नंबर दर्ज करें साथ ही कैप्चा भी दर्ज करें।
    • अब आपको अपने फोन में आए ओटीपी को दर्ज करना है।
    • इसके बाद आप Know Your Status पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं और अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    पीएम किसान रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

    अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने आधार नंबर (Aadhaar Number) को बैंक अकाउंट (Bank Account) से लिंक करना होगा। आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) और बैंक अकाउंट की डिटेल्स को पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अपलोड करना होगा।

    पीएम किसान योजना हेल्पलाइन

    आप पीएम किसान योजना से जुड़ी कोई भी परेशानी के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर भी ईमेल करके अपनी समास्या बता दे सकते हैं।