Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan: 10वीं किस्त पाने के लिए फटाफट करा लीजिए रजिस्ट्रेशन, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 07:23 AM (IST)

    PM Kisan Samman Nidhi केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस स्कीम में 100 फीसद फंडिंग केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की सीधी नकद सहायता केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जाती है।

    Hero Image
    इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार अब तक कुल नौ किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस स्कीम में 100 फीसद फंडिंग केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सीधी नकद सहायता केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जाती है। यह रकम तीन बराबर किस्तों में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार अब तक कुल नौ किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है। अगर आप भी पात्र किसान हैं और अब तक आपने इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो 10वीं किस्त के रिलीज होने से पहले फटाफट यह काम करा लीजिए। अगर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म मंजूर हो जाता है तो आपको भी 2,000 रुपये की अगली किस्त मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    पहला चरण

    1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को खोलिए।

    2. अब दाहिनी ओर आपको 'Farmers Corner' मिलेगा।

    3. 'Farmers Corner' में 'New Farmer Registration' पर क्लिक कीजिए।

    4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।

    5. इस पेज पर आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

    6. इसके बाद Rural Farmer Registration और Urban Farmer Registartion में से सही ऑप्शन चुनिए। अब आधार नंबर डालिए।

    7. अब मोबाइल नंबर डालिए।

    8. डॉप डाउन लिस्ट से राज्य का नाम चुनिए।

    9. कैप्चा कोड डालिए और 'Send OTP' पर क्लिक कीजिए।

    10 अब आधार के साथ लिंक आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

    11. ओटीपी डालने के बाद कैप्चा कोड डालिए और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाइए।

    दूसरा चरण

    1. अगर आपके द्वारा डाला गया ओटीपी सही पाया जाता है, तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

    2. इस पेज पर आपको भाषा चुनना होगा।

    3. इसके बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन कीजिए।

    4. अब किसान का नाम, लिंग, श्रेणी, किसान का प्रकार, आईएएफएससी कोड, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर के साथ पूरा पता, जमीन का रजिस्ट्रेशन नंबर, राशन कार्ड नंबर, जन्म की तारीख डालिए और 'Submit for Aadhaar Authentication' पर क्लिक कीजिए।

    5. जमीन का सर्वे नंबर, खाता नंबर डालिए।

    6. जमीन का विवरण, आधार कार्ड नंबर और बैंक पासबुक अपलोड कीजिए।

    7. सेल्फ डिक्लियरेशन के बॉक्स को टिक कीजिए और सेव पर क्लिक कीजिए।

    इसी वेबसाइट से ट्रैक कर पाएंगे एप्लीकेशन की स्थिति

    आप PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी हासिल कर सकते हैं।