Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में हो गई है कोई गलती तो घर बैठे कर सकते हैं दुरुस्त, जानें तरीका

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 05:26 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये की नकद सहायता उपलब्ध कराती है। सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में हर वित्त वर्ष के दौरान तीन बराबर किस्तों में ये राशि भेजती है।

    Hero Image
    आप PM Kisan के मोबाइल ऐप के जरिए भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपये की नकद सहायता उपलब्ध कराती है। सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में हर वित्त वर्ष के दौरान तीन बराबर किस्तों में ये राशि भेजती है। अगर आपने भी इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और फॉर्म में किसी तरह की गलती हो गई है तो इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे पीएम किसान के फॉर्म में हुई किसी भी तरह की गलती को सुधार सकते हैं। इससे जुड़ी प्रक्रिया बेहद आसान है और इसके लिए आपको आधार नंबर की जरूरत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः SBI क्रेडिट पॉइंट के नाम पर फ्रॉड की कोशिश, क्रेडिट पॉइंट रिडीम कराने के आ रहे मैसेज) 

    आइए जानते हैं पीएम-किसान के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार का तरीका (Steps for Correction in PM Kisan Registration Forms)

    1. PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। 

    2. वेबसाइट पर दाहिनी ओर आपको 'Farmers Corner' दिखेगा।

    3. यहां 'Updation of Self Registered Farmer' के ऑप्शन को क्लिक करिए।

    4. अब आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालिए और फिर 'Search' ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। 

    5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपके द्वारा भरी गई सभी तरह की जानकारी उपलब्ध होती है। 

    6. इस पेज पर जिस जानकारी को आप अपडेट करना चाहते हैं, उसे अपडेट करें।

    7. इसके बाद सबमिट कर दें। 

    आप PM Kisan के मोबाइल ऐप के जरिए भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

    रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन के बाद आप पीएम किसान की वेबसाइट के जरिए ही अपने Application का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'Farmer's Corner' के अंतर्गत 'Status of Self Registered/CSC Farmer' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां भी आप आधार नंबर और कैप्चा कोड के जरिए आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। 

    (यह भी पढ़ेंः आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता)