PM Kisan 21st Installment में देरी से बचने के लिए कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा
एक लंबे इंतजार के बाद किसानों को पीएम किसान की 20वीं किस्त का पैसा मिल गया। इसके बाद से ही 21वीं किस्त की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगर आप पीएम किसान की 21वीं किस्त (PM Kisan 21st Installment date) के पैसे मिलने में किसी भी देरी का सामना नहीं करना चाहते तो पहले से ही ये जरूरी काम पूरा कर लें।
नई दिल्ली। किसानों ने इस बार पीएम किसान की 20वीं किस्त का लंबा इंतजार किया। 20वीं किस्त के बाद अब 21वीं किस्त को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। अगर आप चाहते हैं कि 21वीं किस्त का पैसा मिलने में किसी भी तरह की देरी न हो, तो कुछ जरूरी काम पूरे कर लें।
PM Kisan 21st Installment में किसी भी तरह की देरी से बचने के लिए ये जरूरी है कि आप समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लें। हमने नीचे इसे लेकर स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है।
PM Kisan 21st Installment कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
स्टेप 1- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- यहां आपको Farmer Corners सेक्शन पर जाना होगा।
स्टेप 3- फिर आपको New Farmer Registration का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब आधार नंबर दर्ज कर, Get data वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- इसके बाद निजी जानकारी बैंक अकाउंट डिटेल और जमीन से जुड़ी जानकारी भरें।
स्टेप 6- फिर आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
स्टेप 7- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
अब वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वेरिफिकेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
e-Verification कैसे करें?
इसके लिए आपको पोर्टल पर दिए गए e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर आधार नंबर दर्ज कर, ओटीपी से वेरीफाई करना होगा।
आप चाहे तो घर के पास मौजूद CSC सेंटर में जाकर भी e- KYC कर सकते हैं।
कब आएगी PM Kisan 21st Installment?
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी। उस हिसाब से जून के अंत तक पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी होनी थी। लेकिन ये किस्त अगस्त में जाकर जारी हुई। अब अगर जून के हिसाब से देखें तो ये किस्त अक्टूबर में जारी होनी चाहिए।
हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment: इंतजार हुआ खत्म! आ गई डेट, पीएम मोदी इस तारीख को करेंगे 20वीं किस्त का ऐलान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।