Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th Installment: आज खत्म हुआ किसानों का इंतजार, खाते में क्रेडिट होंगे 2-2 हजार

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:40 AM (IST)

    PM Kisan 20th Installment प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। आज पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। यही से वह इस किस्त को ट्रांसफर करेंगे। इस किस्त का किसानों को लंबे समय से इंतजार था। आज उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है।

    Hero Image
    आज आएगी PM Kisan योजना की 20वीं किस्त

    नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) का इंतजार कर रहे किसानों के लिए आज बड़ा दिन है। किसान भाई लंबे समय से इस इस किस्त का इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतजार खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी यानी वाराणसी से किसानों के खाते में किसान योजना की 20वीं किस्त डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी शनिवार 2 अगस्त, 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और 2,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहीं से वह किसानों के खाते में 11 बजे पैसे ट्रांसफर करेंगे।

    CM योगी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में इस यात्रा की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।

    प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं की घोषणा करने वाले हैं, उनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण, एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण और कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी इकाइयों जैसे उन्नत चिकित्सा उपकरणों की स्थापना शामिल हैं।

    इसके साथ एक राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के घर पर एक संग्रहालय और ₹881 करोड़ की लागत से बनने वाली एक भूमिगत केबलिंग परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।

    प्रधानमंत्री नगर निगम सीमा के भीतर 53 स्कूल भवनों के उन्नयन का उद्घाटन करेंगे। वे कई शैक्षिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनमें एक नए जिला पुस्तकालय का निर्माण और जखिनी, लालपुर स्थित सरकारी उच्च विद्यालयों का पुनरुद्धार शामिल है।

    ₹20,500 करोड़ सीधे किसानों के खाते में होंगे ट्रांसफर

    प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत आजा वाराणसी से देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए ₹20,500 करोड़ सीधे हस्तांतरित करने करेंगे।