Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan की 10वीं किस्‍त आने वाली है खाते में, लेकिन पहले चेक कर लें अपनी KYC

    PM Kisan योजना की 10वीं किस्‍त का जल्‍द ऐलान होने की उम्‍मीद है। बीते साल दिसंबर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं किस्‍त दी थी। इसके बाद दो और किस्‍त जारी गईं। अब 10वीं किस्‍त का नंबर है।

    By Ashish DeepEdited By: Updated: Thu, 16 Dec 2021 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    कभी भी अच्‍छी खबर आ सकती है।

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। PM Kisan योजना की 10वीं किस्‍त का जल्‍द ऐलान होने की उम्‍मीद है। बीते साल दिसंबर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं किस्‍त दी थी। इसके बाद दो और किस्‍त जारी गईं। अब 10वीं किस्‍त का नंबर है। हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इस महीने यह ड्यू है, इसलिए कभी भी अच्‍छी खबर आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान की वेबसाइट के मुताबिक इस योजना में किसानों को 6000 रुपये हर साल दिए जाते हैं। यह रकम हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्‍तों में मिलती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड पीएम-किसान खाते से जुड़ा होना चाहिए। ऐसा न होने पर रकम खाते में नहीं पहुंचेगी। यानि आपको ग्राहक को जानो यानि KYC अपडेट रखनी होगी।

    ऐसे जोड़ें आधार से PM किसान खाता

    पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें।

    होमपेज पर 'ई-केवाईसी' विकल्प पर क्लिक करें।

    नया पेज खुलेगा जहां आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा।

    फिर आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

    इसे दर्ज करने के बाद 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करना होगा।

    अब ओटीपी दर्ज करना होगा।

    आप पीएम किसान पोर्टल में किसान कॉर्नर से भी अपनी किस्‍त की स्थिति का पता लगा सकते हैं:

    पीएम किसान सम्मान निधि होम पेज pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

    इसके बाद होम पेज पर मौजूद 'लाभार्थी की स्थिति' टैब पर क्लिक करना होगा।

    अब, लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद व्यक्ति को आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर का विकल्‍प चुनना होगा।

    फिर 'डेटा प्राप्त करें' पर क्लिक करें।

    अब, डेटा दिख जाएगा।

    1.58 लाख करोड़ रुपये भेजे

    मोदी सरकार PM Kisan की अब तक 9 किस्‍त जारी कर चुकी है। इस तरह 11.37 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 1.58 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।